सीतामढ़ी. एडीएम संदीप कुमार ने गुरुवार को डुमरा अंचल कार्यालय व डीएसएलआर सदर कार्यालय का औचक निरीक्षण किया. बताया गया है कि भ्रष्टाचार की शिकायत पर एडीएम अंचल कार्यालय पहुंचे थे. इस बीच, उक्त निरीक्षण को लेकर आमजन में तरह- तरह की चर्चा होती रही है. चर्चा थी कि डीएम रिची पांडेय के स्तर से दोनों कार्यालयों की जांच के लिए जिला से टीम गठित कर भेजी गई है. निगरानी जांच की भी चर्चा होती रही. हालांकि बात कुछ और ही निकली.
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
— सबसे पहले अंचल का निरीक्षण
बताया गया है कि लोगों से एडीएम को यह शिकायत मिल रही थी कि डुमरा अंचल कार्यालय में भ्रष्टाचार व्याप्त है. आमजन से कार्यों के एवज में अवैध पैसे की मांग की जाती है. शिकायत की सत्यता की जांच के लिए एडीएम कुमार अचानक अंचल कार्यालय में पहुंचे थे. उस दौरान सीओ डॉली झा आरओबी के निर्माण में बाधक बने अतिक्रमण को हटाने मेहसौल में थी. एडीएम कुमार को देख कर्मियों में अंदर ही अंदर हड़कंप मच गया. एक पल के लिए कर्मी समझ नहीं पाए कि वरीय अधिकारी औचक रूप से क्यों पहुंचे है. हर कर्मी संभावित कार्रवाई से सहम गए थे. वैसे कुछ ही देर बाद कर्मियों को पता चल गया कि माजरा क्या है. एडीएम ने कई फाइलों को देखा फिर सभी कर्मियों को आवश्यक दिशा-निर्देश देने के बाद सदर डीसीएलआर के कार्यालय में पहुंचे. यहां भी फाइलों का जायजा लेने के बाद लौट आए. कर्मियों ने बताया कि हर गुरुवार को अंचल/डीसीएलआर कार्यालय के निरीक्षण के पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत एडीएम दोनों कार्यालयों का निरीक्षण करने पहुंचे थे.
— कहते हैं अधिकारी
डुमरा अंचल कार्यालय व डीसीएलआर सदर ऑफिस का औचक निरीक्षण किया गया है. इस दौरान आमजन से संबंधित कुछ मामलों का तत्क्षण निष्पादन कराया गया. निरीक्षण के क्रम में जो अनियमितता मिली, उसको लेकर सुधार करने का निर्देश संबंधित अधिकारी व कर्मियों को दिया गया.
संदीप कुमार, एडीएम
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है