30.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

sitamarhi news : पति पर गर्म पानी फेंकने की आरोपित दूसरी पत्नी गिरफ्तार

गांधीनगर तलखापुर वार्ड नंबर 33 में छापेमारी कर कैंसर से पीड़ित सो रहे अपने पति पर चाकू से हमला करने व शरीर पर गर्म पानी फेंकने के मामले में आरोपित दूसरी पत्नी वीणा रानी को गिरफ्तार कर लिया है.

सीतामढ़ी. पुनौरा थाने की पुलिस ने सोमवार को थाना क्षेत्र के गांधीनगर तलखापुर वार्ड नंबर 33 में छापेमारी कर कैंसर से पीड़ित सो रहे अपने पति पर चाकू से हमला करने व शरीर पर गर्म पानी फेंकने के मामले में आरोपित दूसरी पत्नी वीणा रानी को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार आरोपी ग्रामीण रामनारायण साह की पत्नी हैं.

–कैंसर पीड़ित पति को इलाज के दौरान कर चुकी थी हत्या का प्रयास

जानकारी के अनुसार 10 मई 25 को रामनारायण साह के आवेदन पर थाना में प्राथमिकी दर्ज कराया गया था. जिसमें दूसरी पत्नी वीणा रानी को आरोपी बनाया गया था. दर्ज प्राथमिकी के अनुसार, रामनारायण साह सैनिक से रिटायर थे. वह कैंसर से पीड़ित हैं. 9 मई 25 को श्री साह के बड़े पुत्र संतोष कुमार के पुत्र का मुंडन समारोह था. जिसमें शामिल होने वह चला गया था. बड़ा पुत्र मेरी पहली पत्नी स्व राजकुमारी देवी का पुत्र है. श्री साह के अनुसार वीणा रानी हमेशा चाहती थी कि पहली पत्नी के बच्चों से दूरी बनाकर रखे. इस बात पर गाली-गलौज एवं मारपीट किया करती थी. मुजफ्फरपुर स्थित होमी भाभा टाटा मेमोरियल कैंसर अस्पताल में इलाज के लिए श्री साह के नाक में एक पाईप लगाया गया था. जिसे नाक से निकालकर हत्या करने की कई बार कोशिश दूसरी पत्नी वीणा रानी ने की. इसी क्रम में 10 मई 25 को दिन में मेरी पत्नी मुझे जान मारने की धमकी देते हुए गाली-गलौज करने लगी. उसी दिन करीब रात्रि 9 से 10 बजे के वीणा रानी ने श्री साह पर सोए अवस्था में चाकू से हमला कर दिया. किसी तरह जान बचाकर श्री साह भागे, लेकिन इसी दौरान दूसरी पत्नी ने पहले से अपने पास रखी गर्म पानी को पति के शरीर पर फेंक दिया. जिससे श्री साह का पेट, कमर व पीठ जल गया. श्री साह दर्द से कराहते हुए घर से बाहर भाग गये. शोरगुल सुनकर घर से बाहर निकलने के बाद स्थानीय लोगों ने श्री साह को सदर अस्पताल में भर्ती कराया. थानाध्यक्ष आलोक कुमार यादव ने बताया कि आरोपी महिला को गिरफ्तार कर आवश्यक कानूनी कार्रवाई के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel