18.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

sitamarhi news : शराब के नशे में गाली-गलौज करता व्यक्ति गिरफ्तार

स्थानीय पुलिस ने मंगलवार को मुख्य चौक स्थित आंबेडकर टावर के समीप से शराब के नशे में राहगीरों के साथ गाली गलौज कर रहे एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया.

सुरसंड. स्थानीय पुलिस ने मंगलवार को मुख्य चौक स्थित आंबेडकर टावर के समीप से शराब के नशे में राहगीरों के साथ गाली गलौज कर रहे एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया. उसकी पहचान मधुबनी जिले के कलुआही थानांतर्गत भरतीपुर वार्ड संख्या 10 निवासी अशोक साह के पुत्र नीतेश कुमार साह के रूप में हुई है. अपर थानाध्यक्ष अचल अनुराग व प्रशिक्षु पुअनि अभिजीत सिंह के नेतृत्व में गिरफ्तार आरोपी का सीएचसी में मेडिकल जांच कराने के बाद उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. अतिक्रमित सरकारी भूमि को कराया गया खाली सुरसंड. जिला प्रशासन के निर्देश पर मंगलवार को अंचल प्रशासन व स्थानीय पुलिस ने अवैध रुप से अतिक्रमित सरकारी भूमि को खाली कराया. प्राप्त जानकारी के अनुसार, नगर पंचायत के मैदान टोल वार्ड संख्या 17 व ब्लॉक रोड स्थित बकरी बाजार के समीप कतिपय लोगों द्वारा अतिक्रमण किये गये सरकारी भूमि को खाली कराया गया. सीओ सतीश कुमार ने बताया कि उनके ही नेतृत्व में नपं कार्यपालक पदाधिकारी देवानंद, प्रशिक्षु पुअनि राजीव कुमार पांडेय, राजस्व कर्मचारी रामेश्वर पासवान की मौजूदगी में पुलिस बल के सहयोग से अतिक्रमण को खाली कराया गया है. जमीन संबंधी विवाद में युवक को मारपीट कर जख्मी किया बाजपट्टी. थाना क्षेत्र के निमाही गांव में जमीन संबंधी विवाद को लेकर एक युवक को मारपीट कर जख्मी कर दिया. इस संबंध में जख्मी रामकृष्ण कुमार की मां सुशीला कुमारी ने थाना में आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज करायी है. प्राथमिकी में गांव के परशुराम राय, मालक राय, विभा कुमारी, भोगेंद्र कुमार, प्रतिभा कुमारी, देवकी राय, कुसमी देवी को आरोपित किया है. प्राथमिकी में सूचिका ने अभद्र व्यवहार करने व गहना छीनने का भी आरोप लगायी है. पुलिस ने भोगेंद्र कुमार को गिरफ्तार कर लिया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel