शिवहर: बाइक सवार दो अपराधियों ने मंगलवार की दोपहर एक युवक के पैर में गोली मार कर घायल कर दिया. यह जानकारी एसडीपीओ सुशील कुमार ने प्रेस वार्ता कर दी. कहा कि 13 मई को दोपहर 2:45 बजे के करीब श्यामपुर भटहां थानाध्यक्ष सुनील कुमार को सूचना मिली कि भटहां गांव निवासी मोतिलाल दास के पुत्र सुबोध कुमार को बाइक सवार दो अपराधियों ने पैर में गोली मारकर घायल कर दिया है. सूचना पाकर पुलिस बलों ने घटना स्थल पर पहुंचकर मामले की जांच व अनुसंधान में जुट गई. एसडीपीओ ने कहा कि घटना की जांच व अनुसंधान के दौरान पाया कि भटहां निवासी अनिल सिंह के पुत्र नीरज सिंह के साथ अन्य तीन लोग मिलकर किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के लिए योजना बना रहे थे. इसी बीच पुलिस ने नीरज सिंह को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. साथ ही गिरफ्तार नीरज सिंह की निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त एक पिस्टल, एक देसी कट्टा एवं चार जिन्दा कारतूस बरामद किया है. मौके पर छापेमारी में श्यामपुर भटहां थानाध्यक्ष पुअनि सुनील कुमार, प्रभारी जिला आसूचना इकाई सह हिरम्मा थानाध्यक्ष पुअनि नरेन्द्र कुमार, श्यामपुर भटहां थाना के सअनि भरत कुमार सिंह कुमार, अनिश कुमार निराला, पीयूष कुमार, भोला कुमार, चंदन कुमार समेत कई मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है