सीतामढ़ी/सोनबरसा. थाना क्षेत्र के बाजार स्थित एनएच 22 बाइक एजेंसी के समीप रविवार की रात अज्ञात वाहन की ठोकर से एक युवक की मौत हो गयी. मृतक की पहचान चिलरा गांव के वार्ड नंबर तीन निवासी स्व चंद्रेश्वर मुखिया के पुत्र नीरस मुखिया(30 वर्ष) के रुप में की गयी है. सूचना मिलने पर स्थानीय थाने की पुलिस पहुंचकर पंचनामा तैयार किया तथा शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु सदर अस्पताल भेज दिया. युवक का सिर फटा हुआ तथा नाक कान से खून बह रहा था. थानाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि रात्रि होने के चलते अज्ञात वाहन से ठोकर मारकर भाग निकला होगा. परिजनों के अनुसार, नीरस घर से शाम छह बजे सब्जी खरीदने के उद्देश्य से भारत-नेपाल सीमा हनुमान चौक के समीप बाजार गया था. देर शाम तक घर नहीं लौटने पर परिजनों द्वारा खोजबीन की गयी. मृतक अपने पीछे पत्नी शारदा देवी दो पुत्र व एक पुत्री को छोड़ गया है. घटना के बाद परिजन बदहवास हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

