38.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

लेटेस्ट वीडियो

नगर निगम ने वर्ष 2025-26 के लिये पेश किया 366 करोड़ का बजट

विभिन्न वार्डों के पार्षदों एवं नगर निगम के अन्य पदाधिकारियों एवं कर्मियों की उपस्थिति में नगर निगम के लिये करीब 366 करोड़ का बजट पेश किया.

Audio Book

ऑडियो सुनें

सीतामढ़ी. सोमवार को नगर निगम के सभा-कक्ष में वर्ष-2025-26 का बजट पेश किया गया. महापौर रौनक जहां परवेज ने डिप्टी मेयर आशुतोष कुमार व नगर आयुक्त प्रमोद कुमार पांडेय समेत विभिन्न वार्डों के पार्षदों एवं नगर निगम के अन्य पदाधिकारियों एवं कर्मियों की उपस्थिति में नगर निगम के लिये करीब 366 करोड़ का बजट पेश किया. महापौर ने बताया कि इस बजट में नगर निगम अंतर्गत स्वास्थ्य सुविधा केंद्र का निर्माण एवं संचालन करते हुए शहरी लोगों को सुविधाजनक स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराने, शहर में स्वच्छ एवं आधुनिक तकनीक से सुसज्जित शौचालयों की सुविधा नागरिकों को उपलब्ध कराने, सभी वार्डों की गलियों एवं सड़कों का पक्कीकरण के साथ ही लेन संख्या, सड़क का नामकरण, दिशा प्रदर्शक साइन बोर्ड इत्यादि की सुविधा का प्रावधान किया गया है. — नुक्कड़ बाजार, वॉटर एटीएम व बहुमंजिला शौचालयों का कराया जायेगा निर्माण

वहीं, अतिक्रमण और उससे उत्पन्न जाम की समस्या को दूर करने के लिये अलग से नुक्कड़ बाजार के निर्माण के लिए जमीन का चयन कर इसे जल्द से जल्द निर्माण करने की व्यवस्था भी इस बजट में किया गया है. शहरी क्षेत्र में वाटर एटीएम, यूज एवं पे के तहत बहुमंजिला शौचालयों का निर्माण, स्ट्रीट लाइट, दुकानों का निर्माण, ऑफिस का रेनोवेशन, कर्मियों को ट्रेनिंग, चिल्ड्रेन पार्क का निर्माण, तलाबों के सौंदर्याकरण, वार्डों को स्मार्ट वार्ड में तब्दील करने, विवाह मंडप एवं सामुदायिक भवन का निर्माण, बस स्टैंड एवं टैक्सी स्टैंड का निर्माण, एंबुलेंस एवं शव वाहन का क्रय, तालाबों के चारों तरफ सीढी का निर्माण, नदी के किनारे सौंदरिकरण एवं शहर का सौंदर्यीकरण इत्यादि को बजट में सम्मिलित किया गया है.

— सरल एवं सिटीजन फैंडली बनाने पर दिया गया है जोर

जल-जीवन-हरियाली एवं जल संचयन योजना का प्रावधान किया गया है. वहीं, शहरी जलापूर्ति योजना के अंतर्गत पेयजल की आपूर्ति को सुचारू रूप से चलाने की योजना भी बनायी गयी. विकास कार्यों के साथ-साथ सरल एवं सिटीजन फ्रैंडली बनाने पर जोर दिया गया है. जल जमाव की समस्या को ध्यान में रखते हुए एक विस्तृत डीपीआर बनाने का प्रस्ताव भी बजट में रखा गया. गीला कचरा एवं सुखा कचरा के संबंध में लोगों करे जागरुक करने के लिये नुक्कड़ नाटक, दीवार लेखन का भी प्रवधान किया गया है. शहर स्थित पार्कों व खेल मैदानों का विकास, महादलित बस्तियों में सामुदायिक भवन का निर्माण, शहर में आधुनिक शौचालयों का निर्माण, शहर की सुरक्षा के लिए सीसीटीवी कैमरा लगवाने, पुलिया निर्माण, शहर के गंदे पानी को साफ करने के लिये वाटर ट्रीटमेंट प्लांट लगवाने, इनडोर एवं आउटडोर स्टेडियम का निर्माण, मेधावी छात्रों को प्रोत्साहन, सौर उर्जा से चलने वाने विद्युत उपकरण, राष्ट्रीय ध्वज के लिये स्थल निर्माण, विद्युत शवदाह गृह का निर्माण, शहर में फाउंटेन का निर्माण, महापुरुषों की प्रतिमा का निर्माण, स्वागत गेट का निर्माण, मलिन बस्ती के उदारीकरण, रैन बसेरा का निर्माण, सामुदायिक भवन का निर्माण, महिलाओं के लिए पिंक टॉयलेट, पर्यावरण में प्रदूषण को रोकने के लिए सड़कों पर पानी के छिडकाव के लिये वाहन की खरीददारी समेत कई योजनाओं को इस बजट में समावेश किया गया है.

— पार्षदों के लिये ऑफिस व लैपटॉप का प्रावधान

पार्षदों के लिये वार्ड ऑफिस के प्रस्ताव को पुनः इस बजट में रखा गया है, ताकि पार्षदों को जनता की समस्या के निदान के लिये एक निश्चित स्थान दिया जा सके. जनहित कार्य को सुचारू रूप से करने के लिये प्रत्येक पार्षद को लैपटॉप मुहैया कराने का प्रावधान भी इस बजट में किया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel