सीतामढ़ी. नगर थाने की भासर पुलिस पिकेट की टीम ने सोमवार की देर शाम बरियारपुर वार्ड नंबर 37 में छापेमारी की. इस दौरान पिकअप वैन से कुल 900 लीटर नेपाली सौंफी शराब बरामद की गयी. साथ ही मौके से शातिर तस्कर भरत राय को गिरफ्तार कर लिया गया. पुलिस पिकेट प्रभारी पुअनि रविकांत कुमार के नेतृत्व में उक्त कार्रवाई की गयी है. तस्कर के पास से मोबाइल भी जब्त किया गया है. पुलिस अधीक्षक कार्यालय ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से जानकारी देते बताया कि भासर पिकेट पुलिस टीम द्वारा प्राप्त गुप्त सूचना के आधार पर भरत राय के घर छापेमारी की गयी. गिरफ्तार तस्कर को पिकअप वैन से शराब उतारते पकड़ लिया गया. गिरफ्तार तस्कर के विरुद्ध नगर थाना में पूर्व से मामला दर्ज है. इस संबंध में बिहार मद्य निषेध व उत्पाद अधिनियम की धाराओं में प्राथमिकी दर्ज कर गिरफ्तार तस्कर को मंगलवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

