10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार में 9 वर्ष पहले मर चुकी महिला ने लड़ा पंचायत चुनाव और जीत गयी, पढ़ें

पटना / सीतामढ़ी : बिहार में हाल में संपन्न हुए पंचायत चुनाव के बाद अब स्थानीय पंचायत प्रतिनिधियों के शपथ ग्रहण का सिलसिला जारी है. वहीं सीतामढ़ी में एक चौका देने वाला मामला सामने आया है. जानकारी के मुताबिक नौ साल पहले जिस महिला की उसके पति ने हत्या कर दी, वह महिला इस बार […]

पटना / सीतामढ़ी : बिहार में हाल में संपन्न हुए पंचायत चुनाव के बाद अब स्थानीय पंचायत प्रतिनिधियों के शपथ ग्रहण का सिलसिला जारी है. वहीं सीतामढ़ी में एक चौका देने वाला मामला सामने आया है. जानकारी के मुताबिक नौ साल पहले जिस महिला की उसके पति ने हत्या कर दी, वह महिला इस बार के पंचायत चुनाव में विजयी हुई है. जी हां, उस महिला ने बकायदा परचा भरा और सीतामढ़ी के रून्नीसैदपुर के प्रखंड टिकोली पंचायत के पंचायत समिति सदस्य के रूप में निर्वाचित भी हो गयी. जबकि सच्चाई यह है कि उक्त महिला मिथिलेश देवी की हत्या वर्षों पहले हो चुकी है.

पति ने की थी मिथिलेश की हत्या

जानकारी के मुताबिक मिथिलेश देवी के पति सिकंदर मुखिया पर हत्या का आरोप लगा था. रून्नीसैदपुर थाने में दर्ज रिपोर्ट के मुताबिक मिथिलेश देवी का पति सिकंदर मुखिया पुलिस फाइलों में फरार घोषित है. सीतामढ़ी सदर अस्पताल में मिथिलेश देवी के मृत शरीर का पोस्टमार्टम भी हुआ था.आज भी पोस्टमार्टम रिपोर्ट की रिकार्ड कॉपी सुरक्षित है.

फरार सिकंदर मुखिया ने रची साजिश

जानकारी के मुताबिक मृत महिला के पति सिकंदर सिंह ने अपनी फरेब का इस्तेमाल करके जिला प्रशासन की आंखों में धूल झोकने का काम किया है. सिकंदर मुखिया ने पत्नी की मौत के बाद दूसरी शादी रचायी और मतदाता सूची में दर्ज पहली पत्नी के नाम पर ही दूसरी पत्नी गुड़िया देवी को चुनाव मैदान में उतार दिया. अब जब इस बात का खुलासा हो गया है. जिला प्रशासन भौंचक है. सीतामढ़ी के जिलाधिकारी ने पूरे मामले की जांच के आदेश दे दिये हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें