रून्नीसैदपुर : थाना क्षेत्र के अथरी पीएचसी में पुत्री का इलाज कराने आयी विवाहिता को अगवा करने का मामला प्रकाश में आया है.
Advertisement
विवाहिता को अगवा किया, प्राथमिकी
रून्नीसैदपुर : थाना क्षेत्र के अथरी पीएचसी में पुत्री का इलाज कराने आयी विवाहिता को अगवा करने का मामला प्रकाश में आया है. अपहृता रूपा कुमारी की मां कोदरिया गांव निवासी जुलेखा देवी ने बुधवार को प्राथमिकी दर्ज करायी है. जिसमें लोहासी गांव निवासी हरिकिशोर राय, पिता बृजबिहारी राय, मां सिकिलिया देवी एवं भाई कृष्णनंदन […]
अपहृता रूपा कुमारी की मां कोदरिया गांव निवासी जुलेखा देवी ने बुधवार को प्राथमिकी दर्ज करायी है. जिसमें लोहासी गांव निवासी हरिकिशोर राय, पिता बृजबिहारी राय, मां सिकिलिया देवी एवं भाई कृष्णनंदन राय को आरोपित किया गया है.
जुलेखा ने कहा है कि उसकी पुत्री रूपा कुमारी(22 वर्षीया) की शादी दो वर्ष पूर्व हिरदोपट्टी गांव निवासी राजनंदन राय के पुत्र राजेश राय के साथ हुई थी. उसे एक वर्ष की पुत्री है. पति मुंबई में नौकरी करता है. मुंबई में हरिकिशोर राय के साथ रहने से रूपा की उससे जान पहचान हुई. हरिकिशोर ने रूपा को अधिक पगार पर नौकरी दिलाने का लालच दिया था. रूपा अपनी सास संध्या देवी के साथ पुत्री का इलाज कराने पीएचसी आयी थी. इसी बीच वह हरिकिशोर से बातचीत करने के दौरान गायब हो गयी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement