पंचायत चुनाव : 5वें चरण में 65% वाेट
Advertisement
सीतामढ़ी में पुलिस टीम पर हमला, फायरिंग
पंचायत चुनाव : 5वें चरण में 65% वाेट सीतामढ़ी/पटना : पंचायत चुनाव के पांचवें चरण में मंगलवार को छिटपुट हिंसा की घटनाओं के बीच पांच बजे तक 65 फीसदी मतदान हुआ. मतदान के दौरान सीतामढ़ी जिले के कन्हौली थाना के रामनगरा गांव में मतदान में व्यवधान की सूचना पर पुलिस ने मुखिया प्रत्याशी िबलट राय […]
सीतामढ़ी/पटना : पंचायत चुनाव के पांचवें चरण में मंगलवार को छिटपुट हिंसा की घटनाओं के बीच पांच बजे तक 65 फीसदी मतदान हुआ. मतदान के दौरान सीतामढ़ी जिले के कन्हौली थाना के रामनगरा गांव में मतदान में व्यवधान की सूचना पर पुलिस ने मुखिया प्रत्याशी िबलट राय को गिरफ्तार कर लिया.
इसके विरोध में बिलट राय के समर्थकों ने जमकर बवाल किया. सैकड़ों की संख्या में महिला-पुरुषों ने डंडा व पत्थर के साथ पुलिस गश्ती दल पर हमला कर दिया. डीएम राजीव रौशन की गाड़ी पर रोड़ेबाजी की कोशिश की. हालांकि, गाड़ी को नुकसान नहीं पहुंचा. भीड़ ने सैप जवान से राइफल छीनने का भी प्रयास किया. स्थिति
सीतामढ़ी में पुलिस
नियंत्रण के लिए जवानों ने लाठियां चटकायी व एक राउंड हवाई फायरिंग की. इस दौरान भीड़ बिलट राय को पुलिस गिरफ्त से छुड़ा ले गयी. एक घंटे तक ग्रामीण व पुलिस आमने-सामने थे.
उग्र भीड़ ने मतदान केंद्र के बाहर रोड जाम कर डीएम की गाड़ी को रोकने का भी प्रयास किया. ग्रामीणों के पुलिस गश्ती दल पर हमला की सूचना पर डीडीसी ए रहमान, एसपी हरि प्रसाथ एस, सदर एसडीओ संजय कृष्ण, एएसपी सह सदर एसडीपीओ राजीव रंजन, सुरसंड इंस्पेक्टर नितेंद्र कुमार, सोनबरसा थानाध्यक्ष फूलदेव चौधरी, कन्हौली थानाध्यक्ष विकास कुमार राय अतिरिक्त बल के साथ पहुंच कर स्थिति का जायजा लिया. एसपी के निर्देश पर थानाध्यक्ष मुखिया प्रत्याशी बिलट राय समेत सैकड़ों ग्रामीणों पर प्राथमिकी दर्ज करने की प्रक्रिया में जुटे हैं.
गोपालगंज में दो पक्षों में तनातनी, पुलिस को पीटा
उधर, गोपालगंज के सदर प्रखंड की जगरी टोला पंचायत में खाप मकसुदपुर, कटघरवा के चलंत मतदान केंद्र पर दो पक्षों के बीच तनातनी से बिगड़ रही स्थिति को संभालने पहुंचे सुपर जोनल के प्रभारी एसडीओ मृत्युंजय कुमार, एसडीपीओ मनोज कुमार एवं पुलिस अधिकारियों के साथ ग्रामीणों में जम कर मारपीट हुई. पुलिस के डंडे से पूर्व सरपंच बंगाली बिंद के घायल होने पर आक्रोशित ग्रामीणों ने पुलिस टीम पर हमला कर दिया. महिलाओं ने दौड़ा-दौड़ा कर पुलिसकर्मियों को पीटा.
महिलाओं के डंडे का शिकार एसडीओ और एसडीपीओ को भी होना पड़ा. ग्रामीणों के आगे पुलिसकर्मी लाचार थे. अंतत: पुलिस को हवाई फायरिंग कर जान बचानी पड़ी. इस झड़प में सब इंस्पेक्टर शैलेंद्र कुमार समेत आधा दर्जन पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल हुए हैं, जबकि एक दर्जन जवानों के जख्मी होने की खबर है. उधर, दर्जन भर ग्रामीण भी घायल बताये गये हैं. अफरा-तफरी के बीच मतपेटी को भी लूटने का प्रयास किया गया.
मतपेटी को कुछ लोग लेकर भागने लगे. पुलिस ने बल प्रयोग कर मतपेटी को बचाया. मतदान रुक गया. मतदानकर्मियों में दहशत का माहौल व्याप्त हो गया. कुछ ग्रामीण मतदान रद्द करने की मांग करने लगे. उधर, घटना की सूचना पर पहुंचे डीएम राहुल कुमार और एसपी रविरंजन कुमार ने किसी तरह स्थिति को काबू में किया. लगभग दो घंटे के बाद फिर से मतदान शुरू हो सका.
पटना में राज्य निर्वाचन आयुक्त अशोक कुमार चौहान ने प्रेस काॅन्फ्रेंस में बताया कि मतदान बाधित होने के कारण तीन बूथों पर पुनर्मतदान कराने का निर्देश दिया गया है. मतदान के दौरान 492 लोगों को गिरफ्तार किया गया है, जिसमें जमुई जिले के खैरा प्रखंड में फरियट्टा सामुदायिक मतदान केंद्र संख्या 125 पर प्रतिनियुक्त पीठासीन पदाधिकारी मो फिरोज भी शामिल हैं.
राज्य निर्चवाचन आयुक्त ने बताया कि जिन बूथों पर पुनर्मतदान कराया जायेगा, उसमें गया के डोभी प्रखंड की बूथ संख्या 128 पर गश्ती दल के दंड़ाधिकारी द्वारा पंच बैलेट पेपर गायब हो गया. डीएम को जांच करने का निर्देश देते हुए वहां पर पुनर्मतदान कराने का निर्देश दिया गया है.
इसी तरह से गया जिले के वजीरगंज प्रखंड की बूथ संख्या 163 पर बैलेट बाक्स में पानी डाल दिया गया. इसी तरह से औरंगाबाद जिले के बारूण प्रखंड की बूथ संख्या 130 पर डीएम व एसपी को सूचना मिली कि मतदान के बाद कुछ लोगों की अंगूली में स्याही नहीं लगाया जा रही है और कुछ लोगों को बिना पहचान पत्र के ही मतदान करने दिया जा रहा है. इसे देखते हुए वहां पर फिर से मतदान कराने का निर्देश दिया गया है.
उन्होंने बताया कि नालंदा जिले के मतदान के दौरान झड़प से खुदागंज थाने के परशुराय के बूथ नंबर 76 व 77 पर लाइन लगने के दौरान स्टैटिक पुलिस बल अवर निरीक्षक संजय कुमार व मतदाताओं के बीच मारपीट हो गयी. इससे अवर निरीक्षक मामूली रूप से जख्मी हो गये. कटिहार जिले के कोढ़ा थाने की बूथ संख्या 152 पर जिला सिपाही बल के मनीष कुमार को मतदाताओं के आरोप पर मतदान में अनियमितता बरतने के आरोप में चुनाव कार्य से हटा दिया गया. सारण जिले के खैरा थाने के बूथ नंबर 34 व 35 पर मुखिया प्रत्याशी अजय सिंह व गुड्डु सिंह के बीट झड़प हो गयी.
अरवल जिले में सोनभद्र पंचायत के बूथ संख्या 44 पर बोगस वोटिंग नहीं करने देने से नाराज होकर सेक्टर मजिस्ट्रेट के वाहन पर पत्थर फेंका गया, जिससे उनके वाहन का शीशा क्षतिग्रस्त हो गया. पूर्णिया जिला के दो पंचायत समितियों के समर्थकों के बीच मारपीट में महिलाओं सहित कुछ लोगों के जख्मी हो गये हैं.
मुखिया प्रत्याशी की गिरफ्तारी के बाद समर्थकों ने िकया बवाल
रामनगरा में डीएम की गाड़ी को बनाया निशाना
प्रत्याशी के समर्थकों ने पुलिस दल पर की रोड़ेबाजी
गोपालगंज में पुलिस को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement