सीतामढ़ी : विश्व मजदूर दिवस के अवसर पर नगर स्थित फ्रॉन्ट एज स्टडीज स्कूल के छात्र-छात्राओं द्वारा समाज में फैली एक कुरीति ‘बाल मजदूरी’ के खिलाफ एक सार्थक अभियान चलाया गया. जिसमें स्कूली बच्चों ने सुबह प्रभातफेरी निकाली. प्रभातफेरी स्कूल परिसर से निकल कर जवाहर चौक, सीओ ऑफिस गली से होकर सरकारी बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन परिसर होते हुए मुख्य मार्ग से वापस लौट कर वीर कुंवर सिंह चौक पर पहुंच कर सभा में तब्दील हुई,
जहां राजू शर्मा के नेतृत्व में विद्यालय के 55 छात्र-छात्राओं द्वारा ‘बाल मजदूरी एक अभिशाप’ विषय पर परिचर्चा का आयोजन किया गया, जिसमें उपस्थित लोगों ने बाल श्रम मुक्त देश बनाने का संकल्प लिया और लोगों से भी इस मुहिम में अपनी भागीदारी निभाने का अनुरोध किया. उक्त अवसर पर शिक्षक राम नारायण भास्कर एवं हेमंत ने भी अपने विचार रखे. अंत में सामूहिक राष्ट्रगान के साथ-साथ की समाप्ति से पूर्व निदेशक पीआर भारद्वाज ने नोबेल पुरस्कार विजेता कैलाश सत्यार्थी और मलाला युसुफजई के द्वारा किये गये विशिष्ट कार्यों की चर्चा करते हुए उसी मार्ग पर सबों को चलने का संकल्प दिलाया.