सीतामढ़ी : एसएफसी के जिला प्रबंधक को सदर एसडीओ के यहां एसआइओ की पीली प्रति भेजनी होगी. डीएम राजीव रौशन ने इस तरह का स्पष्ट आदेश दिया है. जिला प्रबंधक द्वारा 15 फरवरी के बाद खाद्यान्न से संबंधित एसआइओ की पीला प्रति सदर एसडीओ कार्यालय में भेजने पर रोक लगा दिया गया था.
Advertisement
एसडीओ को जिला प्रबंधक भेजेंगे एसआइओ की प्रति
सीतामढ़ी : एसएफसी के जिला प्रबंधक को सदर एसडीओ के यहां एसआइओ की पीली प्रति भेजनी होगी. डीएम राजीव रौशन ने इस तरह का स्पष्ट आदेश दिया है. जिला प्रबंधक द्वारा 15 फरवरी के बाद खाद्यान्न से संबंधित एसआइओ की पीला प्रति सदर एसडीओ कार्यालय में भेजने पर रोक लगा दिया गया था. डीएम से […]
डीएम से की गयी थी शिकायत. सदर एसडीओ संजय कृष्ण ने डीलरों को दी जाने वाली एसआइओ की पीला प्रति नहीं मिलने की बाबत डीएम को पत्र भेजा था. पत्र में एसआइओ के अभाव में होने वाली परेशानियों का विस्तार से उल्लेख किया गया था. इसी के आलोक में डीएम श्री रौशन ने जिला प्रबंधक को ताजा पत्र भेज एसआइओ की पीला प्रति सदर एसडीओ को उपलब्ध कराने को कहा है.
खाद्यान्न का प्रतिवेदन नहीं. एसडीओ श्री कृष्ण ने डीएम को बताया था कि सरकार का स्पष्ट आदेश है कि एमओ के माध्यम से डीलरों को एसआइओ की पीला प्रति उपलब्ध करायी जायेगी. बावजूद एसएफसी द्वारा उपलब्ध नहीं कराया जा रहा है. पत्र में यह भी कहा गया था कि एसएफसी के किसी भी एजीएम द्वारा डीलरों को दिये गये खाद्यान्न से संबंधित दैनिक प्रतिवेदन अब उपलब्ध नहीं कराया जा रहा है. फलत: यह पता नहीं चल पा रहा है कि किस प्रखंड के कितने डीलर खाद्यान्न के लिए पैसा जमा किये और किन-किन डीलरों द्वारा खाद्यान्न का उठाव किया गया अथवा नहीं.
खाद्यान्न कालाबाजारी की संभावना. डीएम को बताया गया था कि खाद्यान्न उठाव का दैनिक प्रतिवेदन नहीं मिलने व एसआइओ की पीला प्रति नहीं मिलने से खाद्यान्न में गड़बड़ी से साफ तौर पर इनकार नहीं किया जा सकता है. इधर, बता दें कि जिला प्रबंधक द्वारा सरकारी आदेश के आलोक में हीं एसडीओ को एसआइओ की पीला प्रति भेजने पर रोक लगा दी गयी थी. हालांकि अब ऐसा नहीं होगा. डीएम ने एसआइओ की पीला प्रति व खाद्यान्न उठाव का दैनिक प्रतिवेदन एसडीओ कार्यालय में भेजने का आदेश दिया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement