पहल. जाम की समस्या से निजात के िलए डीएम गंभीर
Advertisement
मेहसौल चौक के तीनों ओर बनेगा डिवाइडर
पहल. जाम की समस्या से निजात के िलए डीएम गंभीर सीतामढ़ी : शहर के विभिन्न चौक-चौराहों पर जाम की समस्या आम हो गयी है. यह समस्या कोई एक-दो वर्ष से नहीं, बल्कि एक दशक से अधिक से है. शहर की जनसंख्या बढ़ती गयी, पर उस अनुरूप प्रशासन के स्तर से व्यवस्था नहीं की गयी कि […]
सीतामढ़ी : शहर के विभिन्न चौक-चौराहों पर जाम की समस्या आम हो गयी है. यह समस्या कोई एक-दो वर्ष से नहीं, बल्कि एक दशक से अधिक से है. शहर की जनसंख्या बढ़ती गयी, पर उस अनुरूप प्रशासन के स्तर से व्यवस्था नहीं की गयी कि शहर में जाम की समस्या उत्पन्न हो. यही कारण है कि आज यह समस्या हर किसी के लिए अभिशाप बन गया है.
हर दिन लगता है जाम
शहर के मेहसौल चौक पर हर 10 मिनट पर जाम लगता है. कारगिल चौक पर भी पूरे दिन भर में कम से कम दो-तीन बार जाम की समस्या उत्पन्न होती है. कभी-कभी तो घंटा भर जाम लगा रहता है. यह समस्या पैदा न हो, को लेकर पुलिस की प्रतिनियुक्ति की गयी है. फिर भी इस समस्या का समाधान नहीं निकल रहा है. सोमवार को कारगिल चौक पर फिर जाम लगा और यह जाम काफी समय तक रहा.
आम से खास तक परेशान
जाम से आम से खास वर्ग तक के लोग परेशान होते हैं. कभी-कभी वरीय अधिकारी भी जाम के शिकार हो जाते हैं. यह बात अलग है कि उनके साथ रहने वाले पुलिसकर्मी डंडा का भय दिखा अपनी गाड़ी निकाल लेते हैं, पर ऐसी बात नहीं कि उनके जाने के बाद जाम समाप्त हो जाता है. कभी-कभी स्कूली बच्चे भी जाम में काफी समय तक फंसे रहते हैं.
स्कूली बसों से भी जाम
एक खास बात यह कि अधिकांश निजी स्कूलों में बच्चों को लाने व ले जाने के लिए बसें चलती है. करीब-करीब सभी स्कूलों में एक साथ छुट्टी होती है. सभी स्कूलों की बसों के शहर में प्रवेश करते हीं जाम लगना शुरू हो जाता है. कोई ऐसा दिन नहीं कि इन बसों के चलते जाम न लगता हो. यह कहने में दो मत नहीं कि जाम का एक मुख्य कारण स्कूली बसों का एक साथ शहर में प्रवेश करना है. गरमी व धूप से बस में बैठे बच्चे परेशान रहते हैं.
डीएम ने की पहल
डीएम राजीव रौशन ने महसूस किया है कि मेहसौल चौक के तीनों तरफ सड़क पर जाम की गंभीर समस्या उत्पन्न होती रहती है. इस दौरान अप्रिय घटना भी हो सकती है. मेहसौल चौक के तीनों तरफ फ्लैंक व डिवाइडर के निर्माण की जरूरत है. डीएम ने कहा है कि मेहसौल चौक पर एनएच-77 व 104 का जंक्शन है. इसके लिए एनएच के सक्षम पदाधिकारी से अनापत्ति प्रमाण पत्र अपेक्षित है.
काम कराने को हरी झंडी
बताया गया है कि नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी के पत्र के आलोक में डीएम श्री रौशन द्वारा एनएच अंचल दरभंगा के अधीक्षक अभियंता को पत्र भेज उनसे अनापत्ति प्रमाण पत्र निर्गत करने का आग्रह किया गया है. यह प्रमाण पत्र मिलने की प्रत्याशा में डीएम ने नप के कार्यपालक पदाधिकारी को मेहसौल चौक पर फ्लैंक व डिवाइडर बनाने की हरी झंडी दे दी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement