10.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सीतामढ़ी महोत्सव को ले नौ समितियों का गठन

सीतामढ़ी : सीतामढ़ी महोत्सव की तैयारी तेज कर दी गयी है. महोत्सव में कोई कोर-कसर न रह जाये, को लेकर जिला प्रशासन द्वारा नौ समितियों का गठन किया गया है. आयोजन सह इवेंट एवं विकासात्मक प्रदर्शनी समिति के अध्यक्ष डीडीसी ए रहमान हैं. 15 व 16 मई को महोत्सव होना है. पर्यटन विभाग ने इसके […]

सीतामढ़ी : सीतामढ़ी महोत्सव की तैयारी तेज कर दी गयी है. महोत्सव में कोई कोर-कसर न रह जाये, को लेकर जिला प्रशासन द्वारा नौ समितियों का गठन किया गया है. आयोजन सह इवेंट एवं विकासात्मक प्रदर्शनी समिति के अध्यक्ष डीडीसी ए रहमान हैं. 15 व 16 मई को महोत्सव होना है.

पर्यटन विभाग ने इसके लिए 30 लाख रुपये खर्च करने की स्वीकृति दी है.

वर्ष 15 में महोत्सव स्थगित. बता दें कि वर्ष 2012 में पुनौरा में तो वर्ष 2013 में होटल सिद्धि विनायक में दो दिवसीय कार्यक्रम हुआ था. वर्ष 2014 में डुमरा स्टेडियम मैदान में महोत्सव हुआ था. वर्ष 2015 में महोत्सव की तैयारी पूरी की जा चुकी थी कि भूकंप के ताबड़तोड़ झटके के कारण कार्यक्रम को स्थगित कर दिया गया था. गत वर्ष की भारपाई के साथ इस बार वृहत्त रूप से महोत्सव के आयोजन का निर्णय लिया गया है.
अलग-अलग जिम्मेवारी. समितियों के साथ-साथ पदाधिकारियों को अलग-अलग जिम्मेवारी सौंपी गयी है. आयोजन सह इवेंट समिति को कहा गया है कि गत वर्ष इवेंट मैनेजमेंट का कार्य मेसर्स माधो सिंह एंड सन्स सोनपुर द्वारा किया गया था. अगर गत वर्ष की दर पर कार्य कराने को मेसर्स माधो सिंह तैयार होते हैं तो उक्त समिति उनसे इवेंट मैनेजमेंट का कार्य कराने की कार्रवाई सुनिश्चित करेगी. सर्वशिक्षा अभियान के डीपीओ कलाकारों के लिये साउंड व वाद यंत्रों की व्यवस्था करेंगे. कार्यक्रम स्थल पर शौचालय व पानी की व्यवस्था पीएचइडी के कार्यपालक अभियंता करेंगे. महोत्सव की समाप्ति के बाद कार्यों की गुणवत्ता की जांच कर उक्त समिति डीएम को रिपोर्ट करेगी. उसके बाद हीं भुगतान किया जायेगा. विकासात्मक प्रदर्शनी समिति को कहा गया है कि विभिन्न जिलों से संपर्क स्थापित कर वहां के विशेषताओं के अनुरूप स्टॉल लगाने की व्यवस्था करेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें