डुमरा : खरीफ मौसम 15-16 में धान अधिप्राप्ति का कार्य संपन्न हो गया. कुल 151 पैक्स व व्यापार मंडल के माध्यम से करीब 14700 एमटी धान की खरीद की गयी. खरीदारी का प्रतिशत लक्ष्य से कोसों दूर रहा. बताते चले कि जिले में धान क्रय करने का लक्ष्य 88 हजार एमटी निर्धारित किया गया था, जिसमें 79200 एमटी पैक्सों का व एसएफसी क्रय केंद्र का 8800 एमटी निर्धारित था. जिला आपूर्ति कार्यालय के अनुसार, उक्त धान 3400 किसानों से क्रय किया गया. उक्त धान को लेकर 68870 क्विंटल सीएमआर प्राप्त कर ली गयी है, जबकि शेष 64071 सीएमआर प्राप्त किया जाना है.
BREAKING NEWS
लक्ष्य 88 हजार एमटी, खरीद हुई 14700 एमटी
डुमरा : खरीफ मौसम 15-16 में धान अधिप्राप्ति का कार्य संपन्न हो गया. कुल 151 पैक्स व व्यापार मंडल के माध्यम से करीब 14700 एमटी धान की खरीद की गयी. खरीदारी का प्रतिशत लक्ष्य से कोसों दूर रहा. बताते चले कि जिले में धान क्रय करने का लक्ष्य 88 हजार एमटी निर्धारित किया गया था, […]
क्या था निर्देश. सहकारिता विभाग ने धान क्रय करने में ऑनलाइन पंजीकरण आधारित डाटालेस तैयार किया था, जहां पंजीकृत किसन से हीं धान क्रय किया गया. एक किसान से अधिकतम 100 क्विंटल तक हीं धान की खरीद की जानी थी. इसी तरह भुगतान व सत्यापन में भी पारदर्शी नियम बनाये गये थे.
क्या कहते हैं अधिकारी. लक्ष्य के अनुरूप धान की खरीद नहीं होने की बाबत जिला आपूर्ति पदाधिकारी रविकांत सिन्हा ने बताया कि धान की उत्पादकता में कमी व नमी के कारण लक्ष्य के अनुरूप खरीदारी नहीं हो पायी. जो भी धान की खरीद हुई है, उसका सीएमआर 30 जून तक प्राप्त कर लिया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement