सीतामढ़ी/सोनबरसा : सोनबरसा थाना क्षेत्र के परछहिया गांव से पूरब सरेह में रविवार की शाम बम विस्फोट में दो युवक गंभीर रुप से जख्मी हो गया. जख्मी शेख रहमत के पुत्र सदरे आलम(16 वर्ष) एवं नुरूल शेख के पुत्र नसीबुल शेख(18 वर्ष) को इलाज के लिए पीएचसी में भरती कराया गया है.
BREAKING NEWS
बम विस्फोट में दो युवक जख्मी
सीतामढ़ी/सोनबरसा : सोनबरसा थाना क्षेत्र के परछहिया गांव से पूरब सरेह में रविवार की शाम बम विस्फोट में दो युवक गंभीर रुप से जख्मी हो गया. जख्मी शेख रहमत के पुत्र सदरे आलम(16 वर्ष) एवं नुरूल शेख के पुत्र नसीबुल शेख(18 वर्ष) को इलाज के लिए पीएचसी में भरती कराया गया है. सूचना मिलने पर […]
सूचना मिलने पर थानाध्यक्ष फूल देव चौधरी पुलिस बल के साथ पहुंच कर छानबीन शुरू किया है. जानकारी के अनुसार, उक्त दोनों युवक सहपाठियों के साथ क्रिकेट खेल रहा था. खेलने के क्रम में गेंद बलदेव पूर्वे की खेत में चला गया. गेंद ढूंढ़ने के दौरान दोनों युवक एक टीले को लकड़ी से खोदने लगे. इसी बीच अचानक विस्फोट हो गया. इसमें नसीबुल का बांया हाथ झुलस गया वहीं सदरे आलम का चेहरा जख्मी हो गया. चिकित्सकों ने दोनों को खतरे से बाहर बताया है. पुलिस को आशंका है कि किसी आपराधिक तत्व ने देसी बम को टीले में छुपाया था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement