पंचायत चुनाव . पठनपुरा गांव में पुिलस से झड़प, लाठीचार्ज, चार जख्मी
Advertisement
सुरसंड में 58 व चोरौत में 60 % मतदान
पंचायत चुनाव . पठनपुरा गांव में पुिलस से झड़प, लाठीचार्ज, चार जख्मी सीतामढ़ी : जिले के सुरसंड एवं चोरौत प्रखंड में रविवार को छिटपुट घटनाओं के बीच पंचायत चुनाव के प्रथम चरण का मतदान संपन्न हो गया. चिलचिलाती धूप में भी मतदान केंद्रों के बाहर लंबी कतारे लगी थी. सुरसंड प्रखंड के मवि पठनपुरा के […]
सीतामढ़ी : जिले के सुरसंड एवं चोरौत प्रखंड में रविवार को छिटपुट घटनाओं के बीच पंचायत चुनाव के प्रथम चरण का मतदान संपन्न हो गया. चिलचिलाती धूप में भी मतदान केंद्रों के बाहर लंबी कतारे लगी थी. सुरसंड प्रखंड के मवि पठनपुरा के बूथ संख्या-91 पर पोलिंग पदाधिकारी के द्वारा गलत ढंग से बैलेट पेपर मोड़ने को लेकर हंगामा खड़ा हो गया.
आक्रोशित लोग पोलिंग पदाधिकारी को हटाने की मांग करने लगे. उग्र ग्रामीणों पर काबू करने के लिए पुलिस को बल प्रयोग करना पड़ा. वहीं कतिपय ग्रामीणों द्वारा पुलिस बल पर हल्की रोड़ेबाजी की गयी. पुलिस के बल प्रयोग से चार ग्रामीणों को चोटे आयी है. सूचना मिलने पर डीडीसी ए रहमान, चुनाव प्रेक्षक, निर्वाची पदाधिकारी सह सीओ चोरौत राजेंद्र पाठक, थानाध्यक्ष सह इंस्पेक्टर अजय कुमार मौके पर पहुंच कर ग्रामीणों को शांत किया. इसको लेकर कुछ देर तक मतदान बाधित हुआ.
बाद में उक्त पोलिंग पदाधिकारी को हटा दिया गया. सुरसंड में मतदान में गड़बड़ी करने के आरोप में 16 लोगों को गिरफ्तार किया गया. चोरौत के मवि लोहरका टोल बर्री बेहटा मवि के बूथ संख्या-87 एवं मवि परिगामा बूथ संख्या-22 पर मतदान के दौरान दो गुटों में हल्की झड़प हुई. जिला नियंत्रण कक्षा से मिली जानकारी के अनुसार, दोनों प्रखंड में 58 प्रतिशत मतदान हुआ है.
सुरसंड : पंचायत चुनाव के मतदान के दौरान पठनपुरा मवि के बूथ संख्या-91 पर थर्ड पोलिंग अधिकारी के द्वारा गलत तरीके से बैलेट पेपर मोड़ने को लेकर आक्रोशित ग्रामीणों ने जम कर हंगामा किया. हंगामा को शांत करने के लिए पुलिस ने बल प्रयोग शुरू कर दिया, इसके बाद भगदड़ की स्थिति उत्पन्न हो गयी. लाठीचार्ज में ग्रामीण उमेश दास, राजकुमार साह, परीक्षण महतो, शिवजी महतो जख्मी हो गया. बूथ पर तैनात दंडाधिकारी किशोरी राम ने बताया कि ग्रामीणों द्वारा रोड़ेबाजी के बाद बल प्रयोग करना पड़ा. जबकि ग्रामीणों की ओर से कहा गया कि पुलिस बल द्वारा बेवजह लाठीचार्ज किया गया है. उधर कुम्मा के बूथ संख्या-15 और 16 पर शाम चार बजे के बाद पीठासीन पदाधिकारी द्वारा मतदान रोकने पर भड़के मतदाताओं ने रोड जाम कर दिया. बाद में मतदान जारी रखने की बात पर लोगों ने जाम हटा लिया और सात बजे तक मतदान चला.
बीडीओ अजीत कुमार ने बताया कि पूरे प्रखंड में लगभग 58 प्रतिशत मतदान हुआ है. चोरौत : प्रखंड के 94 मतदान केंद्रों पर सुबह सात बजे से मतदान शुरू हुआ. महिलाओं के साथ पुरुषों की लंबी कतारे बूथों पर लगी थी. चिलचिलाती धूप में भी मतदाता विचलित नहीं हुए. मवि लोहरका टोल बर्री बेहटा के बूथ संख्या-87 एवं मवि परिगामा के बूथ संख्या-22 के बाहर दो गुटों के बीच हल्की झड़प हुई. मौके पर तैनात जवानों ने समझा बुझा कर शांत कर दिया.
शाम चार बजे के बाद तक बूथ संख्या-22, 57, 58, 59, 61, 76 समेत अन्य मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की लंबी कतारे देखी गयी. डीएम राजीव रौशन के अलावा एसडीओ, पुपरी किशोर कुमार, एसडीपीओ पंकज कुमार, जिला आपूर्ति अधिकारी रविकांत सिन्हा, जिला सांख्यिकी अधिकारी अजीत कुमार, थानाध्यक्ष विवेक कुमार जायसवाल, ओपी प्रभारी योगेंद्र प्रसाद समेत अन्य अधिकारियों के बूथों का निरीक्षण किया. पूरे प्रखंड में सात जोन एवं दो सुपर जोन बनाये गये थे. देर शाम तक किसी अप्रिय घटना की सूचना नहीं थी. प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी ने बताया कि पूरे प्रखंड में 60 प्रतिशत मतदान हुआ है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement