सीतामढ़ी. साइबर फ्रॉड आजकल तरह-तरह के हथकंडे अपनाकर लोगों से साइबर ठगी कर रहे है. साइबर ठगों के झांसे में लोग आकर फंस भी रहे है. जबकि पुलिस की ओर से साइबर ठगों के झांसे मे नहीं आने के लिए कई तरह की जागरुकता अभियान चलाकर लोगों को जागरूक करने का प्रयास निरंतर जारी है. कुछ ऐसा हीं मामला नगर थाना के गौशाला चौक निवासी राम नरेश महतो के पुत्र सुधीर कुमार के साथ हुआ है. साइबर ठगों ने ओला स्कूटी के नाम पर रुपया की ठगी कर लिया है. सुधीर ने साइबर थाना में अज्ञात ठग के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है. जिसमें बताया है 5 अप्रैल को उनके मोबाइल पर एक कॉल आया. कॉल करने वाले ने बताया कि वह ओला इलेक्ट्रिक टेक्नोलॉजी से सेल्स से बोल रहे है. दुर्गापूजा के अवसर पर ओला द्वारा मात्र 999 रुपये में बुकिंग कर जा रही है. आप भी बुकिंग करा लें. लालच में आकर यूपीआई के माध्यम से रुपये दे दिया. फिर कुछ देर के बाद ठगों ने 75099 रुपया की ठगी कर ली. इस बाबत दोस्तों से बातचीत करने पर सामने आया कि वह ठगी का शिकार हो चुका है. तब टॉल फ्री नंबर पर शिकायत करने के बाद साइबर थाना में लिखित शिकायत दर्ज कराई है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

