सोनबरसा. भुतही थाने की पुलिस ने रविवार की देर शाम तिलंगी गांव के पास वाहन चेकिंग के दौरान टेंपो से 630 बोतल शराब बरामद किया है. साथ ही दो तस्कर को भी गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार तस्कर की पहचान रीगा थाना क्षेत्र के रामनगरा वार्ड नंबर छह निवासी राजेंद्र सिंह के पुत्र सर्वेंद्र कुमार एवं सोनबरसा थाना क्षेत्र के लालबंदी दरबार वार्ड नंबर तीन निवासी हरिश्चंद्र राम के पुत्र सुजीत राम के रुप में की गयी है. थानाध्यक्ष देवेंद्र चौधरी ने बताया कि तस्करी में प्रयुक्त टेंपो(बीआर 30पी 5456) जब्त कर लिया गया है. बिहार मद्य निषेध व उत्पाद अधिनियम की धाराओं में प्राथमिकी दर्ज कर गिरफ्तार दोनों तस्कर को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.
अलग-अलग जगहों से दो वारंटी गिरफ्तार
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

