सीतामढ़ी : शहर व ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले चित्रांश परिवार के सदस्यों द्वारा शुक्रवार को पूरे धूमधाम से श्री चित्रगुप्त भगवान की पूजा की गयी. डुमरा नगर पंचायत के कैलाशपुरी पुल के समीप श्री चित्रगुप्त मंदिर परिसर में कलम के सिपाहियों ने श्री चित्रगुप्त की पूजा की.
मौके पर विधान पार्षद देवेश चंद्र ठाकुर, पूर्व विधायक सुनील कुमार पिंटू व पूर्व लोक अभियोजक रामेश्वर प्रसाद यादव समेत अन्य मौजूद थे. — उपलब्धियों से अवगत कराया अखिल भारतीय चित्रगुप्त सेवा समिति की डुमरा शाखा के सचिव अनिल कुमार ने सदस्यों को बताया कि डॉ राजेंद्र प्रसाद छात्रावास के ऊपरी तल का निर्माण पूरा करा लिया गया है. 75 हजार खर्च कर शौचालय भी बना लिया गया है. अन्य कार्यों को शीघ्र पूरा कराया जायेगा.
आरक्षण का लाभ मिलेसचिव का कहना था कि हम सभी कलम के सिपाही हैं और कलम- दवात हीं जीविका का साधन है. चित्रांश परिवार में कई ऐसे लोग हैं, जो बेकारी व आर्थिक परेशानियां झेल रहे हैं.
शैक्षणिक रूप से भी पिछड़े हुए हैं. चित्रांश समाज की राजनीतिक उपेक्षा की जा रही है. आर्थिक आधार पर कायस्थ समाज को भी आरक्षण का लाभ मिलना चाहिए. — समाज के लोगों को नसीहत सचिव श्री कुमार ने समाज के लोगों को नसीहत भी दी. कहा, मंदिर परिसर में साप्ताहिक महा आरती में लोग नहीं आ पाते हैं.
डुमरा, सिमरा व शांतिनगर के चित्रांश सदस्यों में शिथिलता बढ़ती जा रही है. मासिक चंदा में गिरावट आने से चिंता बढ़ रही है. समाज के लोग तिलक व दहेज के प्रति उदासीन हैं. सामाजिक जिम्मेदारियों की उपेक्षा की जा रही है. सचिव का कहना था कि क्या श्री चित्रगुप्त की यही सच्ची भक्ति है? उन्होंने दहेज के लोभ में न पड़ने की नसीहत दी. — एक भी आदर्श विवाह नहीं सचिव को इस बात का मलाल है कि वे अब तक मैरेज ब्यूरो की स्थापना नहीं करा सके.
साथ हीं समाज की ओर से एक भी आदर्श विवाह की शुरुआत नहीं की गयी. पूरे एक वर्ष के आय-व्यय का ब्योरा भी दिया. बताया कि एक लाख 90 हजार 800 रुपया आय हुआ और एक लाख 71 हजार 942 रुपया खर्च. मौके पर पूर्व प्रमुख दिनकर पंडित, वरीय अधिवक्ता नरेंद्र प्रसाद सिन्हा,
भोला प्रसाद, अध्यक्ष चंदेश्वर प्रसाद, कुमार अभिमन्यु श्रीवास्तव, रौशन कुमार, कल्याण श्रीवास्तव, अशोक कुमार, कामेश्वर प्रसाद व गोपाल श्रीवास्तव समेत अन्य लोग मौजूद थे. बॉक्स में :-वर्ष 1972 से हीं पूजा चोरौत : प्रखंड मुख्यालय स्थित लालाजी टोला में वर्ष 1972 से हीं श्री चित्रगुप्त भगवान व मार्कण्डेय की पूजा होती आ रही है.
समिति के अध्यक्ष मदन मोहन दत्त ने बताया कि लोगों के सहयोग से पूजा की जाती है. रात्रि में सांस्कृतिक कार्यक्रम है. पूजा के दौरान सचिव मणि शंकर लाल, गोपी वल्लभ दत्त, राकेश लाल कर्ण, दिलीप कुमार वसंत, प्रभाकर लाल, छोटू दत्त, मुकुल लाल कर्ण, अनीश दत्त व विपिन कंठ समेत मौजूद थे.