11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बम वस्फिोट में दो बच्चियां जख्मी

बम विस्फोट में दो बच्चियां जख्मी फोटो नंबर- 26 व 27 जख्मी मनीषा व रवीना, 28 घटना स्थल पर पड़ा पर्स — घटना स्थल से तीन जिंदा बम वाला झोला गायब– पुलिस को हाथ लगी एक मात्र लेडिज पर्स — डकैतों द्वारा फेंके गये बम होने की आशंका परिहार : थाना क्षेत्र के अंदौली गांव […]

बम विस्फोट में दो बच्चियां जख्मी फोटो नंबर- 26 व 27 जख्मी मनीषा व रवीना, 28 घटना स्थल पर पड़ा पर्स — घटना स्थल से तीन जिंदा बम वाला झोला गायब– पुलिस को हाथ लगी एक मात्र लेडिज पर्स — डकैतों द्वारा फेंके गये बम होने की आशंका परिहार : थाना क्षेत्र के अंदौली गांव के सरेह में एक झोला में रखे बम के विस्फोट होने से दो बच्चियां जख्मी हो गयी. जख्मी मनीषा कुमारी गांव के धनी राम पासवान की पुत्री है तो रवीना बिल्टू पासवान की. खास बात यह कि घटना स्थल से तीन जिंदा बम वाला झोला गायब पाया गया है. पुलिस को एक मात्र लेडिज पर्स हाथ लगी है. — क्या है पूरा मामला बताया गया है कि उक्त दोनों बच्चियां सरेह में घास काटने गयी थी. दोनों की नजर लेडिज पर्स व एक झोला पर पड़ी. उत्सुकता वश दोनों ने झोला खोल कर देखा तो उसमें पांच बम थे. दो बम विस्फोट कर गया, जिससे मनीषा का पैर व रबीना का हाथ जख्मी हो गया. यह घटना गुरुवार को 4:30 बजे से पांच बजे के बीच की है. सूचना मिलते हीं सहायक अवर निरीक्षक प्रमोद सिंह मौके पर पहुंचे और पर्स को जब्त कर थाना लाये. पर्स में श्रृंगार की सामग्री थी. दोनों बच्चियों का कहना था कि झोला में पांच बम था. जिसमें से दो विस्फोट कर गया. पुलिस को घटना स्थल से बम वाला झोला नहीं मिला. लोगों में चर्चा है कि आखिर तीन जिंदा बम वाला झोला कौन ले गया. उक्त पर्स गांव के अब्दुल रयूफ के घर की किसी महिला की है. बता दें कि श्री रयूफ के घर बुधवार की रात डकैती हुई थी. कहा जा रहा है कि डकैतों ने लूटपाट के बाद पर्स से कीमती सामान निकाल कर फेंक दिया होगा और पकड़े जाने के भय से यहीं पर बम भी फेंक दिया होगा. पुलिस को भी यह बम डकैतों की हीं होने की आशंका है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें