नोटा प्रयोग करने वालों में चार गुणा वृद्धि लोस चुनाव में 5949 तो विस में 22206 ने दबाये नोटा बटन सीतामढ़ी. निर्वाचन आयोग ने इवीएम में नोटा बटन भी लगा दिया. इस कारण से कि अगर किसी वोटर को कोई भी प्रत्याशी पसंद नहीं आये तो वह नोटा बटन का प्रयोग कर सकता है. सरकारी रिपोर्ट के अनुसार, जिले में नोटा बटन का प्रयोग करने वाले वोटरों की संख्या में काफी इजाफा हुआ है. लोकसभा चुनाव की तुलना में इस विधानसभा के चुनाव में नोटा बटन दबाने वाले वोटरों की संख्या में चार गुणा वृद्धि हुई है. 22206 ने दबाये नोटा बटन गत लोकसभा चुनाव में 5949 वोटरों ने नोटा बटन का प्रयोग किया था. किसी को शायद हीं इसकी उम्मीद थी कि विस चुनाव में नोटा बटन दबाने वालों की संख्या बढ़ कर 22206 हो जायेगी. जानकारों ने उक्त आंकड़ा को काफी चिंताजनक बताया है. साथ ही कहा है कि कहीं न कहीं उक्त वोटरों को प्रत्याशियों से नाराजगी व शिकायत रही होगी, जिससे वे नोटा बटन दबाने पर मजबूर हुए. यह बात प्रशासन के साथ ही उन दलों के लिए भी चिंता व सोचनीय विषय है जो क्षेत्र में प्रत्याशी उतारते हैं. नोटा रहा तीसरे स्थान पर बथनाहा विस क्षेत्र में 5028 वोटरों ने नोटा बटन दबाया. बता दें कि भाजपा व कांग्रेस प्रत्याशी को छोड़ तीसरे नंबर के प्रत्याशी को जीतना वोट आया, उससे अधिक नोटा बटन दबाने वालों की संख्या है. रून्नीसैदपुर विस क्षेत्र में नोटा चौथे व बाजपट्टी विस में नोटा दबाने वाले वोटर पांचवें स्थान पर रहे. बताया कि परिहार में 3618, रीगा में 1105, सीतामढ़ी में 1620, रून्नीसैदपुर में 7249, बाजपट्टी में 4138, बेलसंड में 1642 व सुरसंड में 1944 वोटरों ने नोटा बटन का प्रयोग किया.
BREAKING NEWS
नोटा प्रयोग करने वालों में चार गुणा वृद्धि
नोटा प्रयोग करने वालों में चार गुणा वृद्धि लोस चुनाव में 5949 तो विस में 22206 ने दबाये नोटा बटन सीतामढ़ी. निर्वाचन आयोग ने इवीएम में नोटा बटन भी लगा दिया. इस कारण से कि अगर किसी वोटर को कोई भी प्रत्याशी पसंद नहीं आये तो वह नोटा बटन का प्रयोग कर सकता है. सरकारी […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement