मोहिउद्दीननगर में राजेश ने डुबोई भाजपा की नैया! रनर रहे निर्दलीय प्रत्याशी राजेश सिंहचौथे स्थान पर रहे निर्दलीय विधायक बुल्गानीनसमस्तीपुर, प्रतिनिधि : जिले के मोहिउद्दीननगर विधानसभा क्षेत्र में वर्ष 2010 के विधानसभा चुनाव में कमल खिलने के बाद इस सीट को लेकर भाजपा में खासी दिलचस्पी थी. बदले समीकरण के बाद भाजपा विधायक राणा गंगेश्वर प्रसाद सिंह के पाला बदल कर जदयू में चले जाने के बाद यह सीट खाली हो गया. वर्ष 2014 में लोकसभा चुनाव में मोहिउद्दीननगर विधानसभा क्षेत्र में भाजपा प्रत्याशी नित्यानंद राय को 52291 मत मिले. जदयू प्रत्याशी अश्वमेघ देवी को 14085 वोट प्राप्त हुआ था. जबकि राजद प्रत्याशी आलोक कुमार मेहता को 43689 मत प्राप्त हुए थे. इस तरह यादव व राजपूत बहुल इस विधानसभा क्षेत्र में भी भाजपा बाजी मार ले गयी थी. लेकिन इसके कुछ ही दिनों बाद हुए विधानसभा उप चुनाव में अजय कुमार बुल्गानीन राजद के टिकट पर जीत दर्ज कर कमल को मुरझा दिया था. भाजपा प्रत्याशी राजेश सिंह को यहां हार का सामना करना पड़ा. इस चुनाव में जदयू, राजद व कांग्रेस साथ थी. यहीं से वोटों के एकीकरण ने एनडीए का खेल बिगाड़ना शुरू कर दिया. बिहार विधानसभा चुनाव 2015 का बिगुल बजते ही इस विधानसभा क्षेत्र से भाजपा की दावेदारी मजबूत थी. जिसके कारण यह सीट एनडीए की ओर से भाजपा के हिस्से ही रह गयी. टिकट को लेकर पार्टी स्तर पर शुरू हुई मारामारी ने कार्यकर्ताओं के बीच बिखराव का संकेत देना शुरू कर दिया. वैसे तो भाजपा से कई नेताओं की इस सीट पर नजरें टिकी थी. इसमें उपचुनाव में मात खाये भाजपा प्रत्याशी राजेश सिंह भी बदला लेने के मूड में थे. लेकिन पार्टी ने उन पर भरोसा नहीं किया. भाजपा के उम्मीदवार बने सत्येंद्र नारायण सिंह. जिससे खार खाये राजेश सिंह ने निर्दलीय प्रत्याशी के रुप में उम्मीवारी कर दी. उधर, राजद ने एज्या यादव को प्रत्याशी बनाया तो निवर्तमान विधायक अजय कुमार बुल्गानीन ने जन अधिकार पार्टी का दामन थाम कर मैदान में कूद गये. जिससे मुकाबला दिलचस्प हो गया. गत 12 अक्टूबर को संपन्न हुए चुनाव का मतों की गिनती रविवार को हुई तो परिणाम चौंकाने वाले सामने आये. यहां से राजद प्रत्याशी एज्या यादव को जीत मिली है. इन्हें 47137 मत मिले हैं. निर्दलीय प्रत्याशी राजेश सिंह 23706 मत प्राप्त हुए. भाजपा प्रत्याशी सत्येंद्र नारायण सिंह को 18496 मत मिले. वह तीसरे नंबर पर चले गये. जबकि निवर्तमान विधायक अजय कुमार बुल्गानीन को 8081 मत ही प्राप्त हुए. वे चौथे नंबर पर हैं. इस तरह वोटों के बिखराव पर नजर डालें तो पता चलता है कि यदि एनडीए वोटों को एकजुट करने में सफल रहती तो शायद इस विधानसभा क्षेत्र में कमल खिलने की उम्मीद होती. जानकार बताते हैं कि भाजपा प्रत्याशी सत्येंद्र सिंह, निर्दलीय राजेश सिंह व अजय बुल्गानीन के मत को जोड़ दें तो मतों का आंकड़ा 50283 तक पहुंच जाता है. यह विजयी राजद प्रत्याशी एज्या यादव को मिले कुल मत 47137 से 3146 वोट अधिक हैं. ::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::इनसेट ::::प्रत्याशी का नाम पार्टी का नाम प्राप्त मतएज्या यादव राजद 47137राजेश सिंह निर्दलीय 23706सत्येंद्र नारायण सिंह भाजपा 18496मनोज कुमार सुनील सीपीआई 10018अजय कुमार बुल्गानीन जअपा 8081सागर दास बसपा 796कमला देवी एलएसएसपी 810भूषण राय जनता दल रा 565यशवंत भारती जकिमो 660रामनरेश राय गजद 322राम निवास राय नेजपा 789संजय कुमार निराला बमुपा 679अनिता कुमारी निर्दलीय 1231राणा राजीव सिंह निर्दलीय 2145जवाहर राय निर्दलीय 3297रणधीर भाई निर्दलीय 1139राम विवेक पासवान निर्दलीय 2104सुनील कुमार राय निर्दलीय 821नोटा 1795
मोहिउद्दीननगर में राजेश ने डुबोई भाजपा की नैया!
मोहिउद्दीननगर में राजेश ने डुबोई भाजपा की नैया! रनर रहे निर्दलीय प्रत्याशी राजेश सिंहचौथे स्थान पर रहे निर्दलीय विधायक बुल्गानीनसमस्तीपुर, प्रतिनिधि : जिले के मोहिउद्दीननगर विधानसभा क्षेत्र में वर्ष 2010 के विधानसभा चुनाव में कमल खिलने के बाद इस सीट को लेकर भाजपा में खासी दिलचस्पी थी. बदले समीकरण के बाद भाजपा विधायक राणा गंगेश्वर […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement