व्यय प्रेक्षक ने की समीक्षा फोटो. 19एसइ-3 व्यय प्रेक्षक व डीडीसी.19 एसइ 4 पदाधिकारीगणशिवहर. व्यय प्रेक्षक आकाश गोयल ने विभिन्न कोषांगो के पदाधिकारियों के साथ बैठक की. जिसमें निर्वाचन आयोग के व्यय संबंधी दिशा-निर्देश का शत-प्रतिशत अनुपालन का निर्देश दिया. बैठक में एसएसटी,भीएसटी, एमसीसी व कंट्रोल के पदाधिकारियों ने भाग लिया. व्यय प्रेक्षक ने सघन वाहन चेकिंग करने का निर्देश दिया. सुदूर ग्रामीण क्षेत्र में चल रहे प्रचार वाहन पर भी निगरानी रखने को कहा. कहा कि कोई वाहन बिना अनुमति लिए तो नहीं चल रहा है. सभा स्थल व प्रत्याशी के कार्यक्रम का सही तरीके से विडियोग्राफी का निर्देश दिया. ताकि खर्च का सही-सही आकलन किया जा सके. कहा कि अभ्यर्थी द्वारा खर्च की जा रही राशि का लेखा-जोखा अवश्य रखें. एक प्रत्याशी 28 लाख से अधिक राशि नहीं खर्च कर सकता है. इस मौके पर डीडीसी इंदु सिंह, प्रभारी डीपीआरओ वैसूर रहमान अंसारी समेत कई मौजूद थे. इधर अभ्यर्थी व उनके प्रतिनिधियों के साथ भी व्यय प्रेक्षक ने बैठक की. उधर एसडीओ लालबाबू सिंह के अध्यक्षता में गांधी नगर भवन में बीएलओ की एक बैठक आयोजित की गयी. जिसमें मतदाता परची तीन दिनों के अंदर में बांट देने का निर्देश दिया गया.
व्यय प्रेक्षक ने की समीक्षा
व्यय प्रेक्षक ने की समीक्षा फोटो. 19एसइ-3 व्यय प्रेक्षक व डीडीसी.19 एसइ 4 पदाधिकारीगणशिवहर. व्यय प्रेक्षक आकाश गोयल ने विभिन्न कोषांगो के पदाधिकारियों के साथ बैठक की. जिसमें निर्वाचन आयोग के व्यय संबंधी दिशा-निर्देश का शत-प्रतिशत अनुपालन का निर्देश दिया. बैठक में एसएसटी,भीएसटी, एमसीसी व कंट्रोल के पदाधिकारियों ने भाग लिया. व्यय प्रेक्षक ने सघन […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement