शॉपिंग फेस्टिवल : ग्राहकों को लाभान्वित कराने की योजना फोटो नंबर-21, भारत साउंड सर्विस में खरीदारी करते ग्राहक सीतामढ़ी. दुर्गापूजा, दीवाली व मुहर्रम पर्व को लेकर बाजार की रौनक बढ़ती जा रही है. दुकानदारों ने ग्राहकों के लिए तरह-तरह की स्कीम बनायी है. प्रभात खबर की ओर से आयोजित शॉपिंग फेस्टिवल से भी ग्राहकों को लाभान्वित कराये जाने की योजना है. इस क्रम में भारत साउंड सर्विस ने ग्राहकों के लिए आकर्षक छूट व उपहार की व्यवस्था की है. भारत साउंड सर्विस में निश्चित उपहार की व्यवस्था की गयी है. प्रोपराइटर अमृत कुमार ने बताया कि एलजी व पानासोनिक का एलइडी पर दो से तीन साल की वारंटी खरीदारी पर दी जायेगी. साथ में एक हजार का बुकिंग ऑफर भी है. इसी प्रकार हर टीवी के साथ डिश एंटिना मुफ्त में दी जायेगी. एलइडी की कीमत पर भारी गिरावट भी है. मात्र 16,990 में 32 इंच एलसीडी व साथ में एयरटेल का कनेक्शन मुफ्त पाये. इस बार भारत साउंड सर्विस में हर खरीद पर निश्चित उपहार का मौका है. पूरी उम्मीद है कि ग्राहक इसका पूरा फायदा उठायेंगे. इस बार सैमसंग का कर्भड टीवी भी उपलब्ध है. इससे नई दुनिया का आनंद लिया जा सकता है. श्री अमृत का कहना है कि स्मार्ट थ्री डी और एलइडी टीवी के साथ हर छोटे-बड़े खरीद पर अपना सामान बुक करायें और त्योहार को खुशियों के साथ मनाये. इसी प्रकार मात्र 7990 में वासिंग मशीन, मिक्सर जेंडर, ग्रिसर टोयटर और फुली एटोमैटिक वांसिंग मशीन के विशल रेंज की भी व्यवस्था है. प्रभात खबर के निर्धारित नंबर पर मैसेज कर निश्चित उपहार की भी व्यवस्था है. स्कीम और उपहार निश्चित समय तक उपलब्ध है.
BREAKING NEWS
शॉपिंग फेस्टिवल : ग्राहकों को लाभान्वित कराने की योजना
शॉपिंग फेस्टिवल : ग्राहकों को लाभान्वित कराने की योजना फोटो नंबर-21, भारत साउंड सर्विस में खरीदारी करते ग्राहक सीतामढ़ी. दुर्गापूजा, दीवाली व मुहर्रम पर्व को लेकर बाजार की रौनक बढ़ती जा रही है. दुकानदारों ने ग्राहकों के लिए तरह-तरह की स्कीम बनायी है. प्रभात खबर की ओर से आयोजित शॉपिंग फेस्टिवल से भी ग्राहकों को […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement