29.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

10 साल काम की हूं, अब आशीर्वाद दे : गुड्डी

10 साल काम की हूं, अब आशीर्वाद दे : गुड्डी फोटो नंबर-20, वोट देने की अपील करती सपा प्रत्याशीरून्नीसैदपुर. रून्नीसैदपुर विस क्षेत्र से सपा प्रत्याशी गुड्डी देवी व उनके पति राजेश चौधरी ने रविवार को विस क्षेत्र के विभिन्न स्थानों का भ्रमण कर एक बार और मौका देने की अपील की. इस श्रीमती गुड्डी ने […]

10 साल काम की हूं, अब आशीर्वाद दे : गुड्डी फोटो नंबर-20, वोट देने की अपील करती सपा प्रत्याशीरून्नीसैदपुर. रून्नीसैदपुर विस क्षेत्र से सपा प्रत्याशी गुड्डी देवी व उनके पति राजेश चौधरी ने रविवार को विस क्षेत्र के विभिन्न स्थानों का भ्रमण कर एक बार और मौका देने की अपील की. इस श्रीमती गुड्डी ने मतदाताओं से कहा कि दो बार विधायक बनने का मौका मिला है. 10 साल तक विस क्षेत्र के विकास के लिए काम भी की हूं. अब आशीर्वाद देने की बारी आपकी है. गौड़ा, छोटा गौड़ा, मोहनी, तिलकताजपुर, थुम्मा, गोविंद पितौझिया, बलुआ, भणुडीह, खोपी वयना, कुंडल व बघाड़ी समेत कई गांवों का भ्रमण करने के दौरान सपा प्रत्याशी के साथ बिरजू सहनी, प्रवीण सहनी, रामपुनीत सिंह, रामाशंकर, रामफल देवी, पितांबर महतो, योगेंद्र चौधरी, नवीन मांझी, मो असीम, जबार हासीम, रामबाबु राय, सत्यनारायण ठाकुर, काजल वर्मा, छेदी दास, रामप्रसाद ढ़ांगर, सोगारथ बैठा, चंद्रकिशोर पासवान, लाल भंडारी व रामअवतार सहनी समेत अन्य मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें