14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दो को सीसीए की कार्रवाई से मिली मुक्ति

दो को सीसीए की कार्रवाई से मिली मुक्ति (पेज तीन के लिए) दोनों पक्षों की सुनने के बाद डीएम ने वाद किया समाप्त दो में से एक पर चुनाव के दौरान रहेगी पैनी नजर सीतामढ़ी. नानपुर थानाध्यक्ष ने चुनाव के मद्देनजर अपराधी प्रवृत्ति के कई लोगों के खिलाफ सीसीए के तहत कार्रवाई की अनुशंसा की […]

दो को सीसीए की कार्रवाई से मिली मुक्ति (पेज तीन के लिए) दोनों पक्षों की सुनने के बाद डीएम ने वाद किया समाप्त दो में से एक पर चुनाव के दौरान रहेगी पैनी नजर सीतामढ़ी. नानपुर थानाध्यक्ष ने चुनाव के मद्देनजर अपराधी प्रवृत्ति के कई लोगों के खिलाफ सीसीए के तहत कार्रवाई की अनुशंसा की थी. डीएम राजीव रौशन ने सरकार व आरोपित के अधिवक्ता का पक्ष जानने के बाद दो को सीसीए की कार्रवाई से मुक्त करने के साथ ही वाद को समाप्त कर दिया है. चुनाव में नहीं आयेगा महेंद्र डीएम को भेजी गयी रिपोर्ट में बताया गया था कि नानपुर थाना क्षेत्र के बनौल गांव का महेंद्र दास अपराधी प्रवृत्ति का व्यक्ति है. वह अपने साथियों के साथ गांव के चौक पर रहता है और लोगों से गाली-गलौज करते रहता है. उसके यहां अनजान लोगों का आना-जाना लगा रहता है. नानपुर पुलिस ने रिपोर्ट में लिखा था कि महेंद्र के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत स्थानीय थाना में एक मामला तो दूसरा मामला औराई थाना में दर्ज है. मामले की सुनवाई के दौरान महेंद्र के अधिवक्ता ने पक्ष रखा. कहा कि आरोपित कमाने के लिए बाहर चला गया है. वह विधानसभा चुनाव में घर पर नहीं आयेगा. अधिवक्ता का पक्ष जानने बाद डीएम ने माना कि महेंद्र के चुनाव में नहीं आने से शांति भंग होने की कोई संभावना नहीं है. इस लिहाज से वाद समाप्त की जाती है. चुनाव में आयेगा लड्डू गोपालनानपुर पुलिस ने कोयली गावं के लड्डू गोपाल के खिलाफ भी सीसीए के तहत कार्रवाई की अनुशंसा की थी. उसके खिलाफ स्थानीय थाना में एक मामला दर्ज है. उसके अधिवक्ता ने डीएम को बताया कि गोपाल पूरे परिवार के साथ दिल्ली में रहता है. वैसे वह चुनाव में आनेवाला है. डीएम ने उनकी दलील को सुन वाद को समाप्त कर दिया. साथ ही नानपुर पुलिस को यह आदेश दिया है कि यदि गोपाल चुनाव में आता है तो उस पर पैनी नजर रखें. मो अलामगीर पर पांच मामला नानपुर थाना क्षेत्र के हीं पोखरैरा गांव के मो आलमगीर पर सीसीए के तहत कार्रवाई की गयी है. उसे एक दिन के अंतराल पर पुपरी थाना में हाजिरी लगानी हैं. पुलिस ने बताया है कि आलमगीर के खिलाफ नानपुर थाना में चार एवं औराई थाना में एक मामला दर्ज है. फिलहाल वह जेल से बाहर है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें