पूजा के दौरान शांति व्यवस्था बनाने पर बल रीगा/सुप्पी. दुर्गापूजा एवं मुहर्रम को लेकर शांति समिति की बैठक बीडीओ अशोक कुमार की अध्यक्षता में हुई. बैठक में दुर्गापूजा को लेकर पूजा समिति के सदस्यों को कई निर्देश दिया गया. अधिकारियों ने कहा कि पूजा के लाइसेंस लेना अनिवार्य है. वहीं रात्रि 10 बजे के बाद ध्वनि विस्तारक यंत्र का प्रयोग नहीं करने की चेतावनी दी गयी. शांति व्यवस्था की जिम्मेदारी पूजा समिति के सदस्यों को सौंपी गयी है. बैठक में थानाध्यक्ष नफीस अहमद, पूर्व प्रमुख लक्ष्मी प्रसाद यादव, लखनदेव ठाकुर, विश्वनाथ बुंदेला, रामजी मंडल, अनूठा लाल पंडित, मुखिया पवन कुमार साह, पंकज आनंद, जमील अख्तर समेत दर्जनों लोग उपस्थित थे. उधर सुप्पी प्रखंड कार्यालय में शांति समिति की बैठक बीडीओ अंजना कुमारी की अध्यक्षता में हुई. जिसमें दुर्गापूजा एवं मुहर्रम को लेकर शांति व्यवस्था बनाने की अपील की गयी. मौके पर सहायक थानाध्यक्ष जितेंद्र कुमार ने अपना मोबाइल नंबर-7654871001 को सार्वजनिक कर कहा कि आप हमें सहयोग करें हम आपको भयमुक्त समाज देंगे. उन्होंने कहा कि किसी प्रकार की घटना उनके मोबाइल नंबर पर दें, फौरन कार्रवाई की जायेगी. बैठक में पुलिस इंस्पेक्टर योगेंद्र प्रसाद, बीएओ अशोक साह, बीइओ शशिभूषण तिवारी, सीओ रितेश कुमार वर्मा समेत कई जनप्रतिनिधि व बुद्धिजीवी लोग उपस्थित थे.
पूजा के दौरान शांति व्यवस्था बनाने पर बल
पूजा के दौरान शांति व्यवस्था बनाने पर बल रीगा/सुप्पी. दुर्गापूजा एवं मुहर्रम को लेकर शांति समिति की बैठक बीडीओ अशोक कुमार की अध्यक्षता में हुई. बैठक में दुर्गापूजा को लेकर पूजा समिति के सदस्यों को कई निर्देश दिया गया. अधिकारियों ने कहा कि पूजा के लाइसेंस लेना अनिवार्य है. वहीं रात्रि 10 बजे के बाद […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement