13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अभ्यर्थियों के खर्च की जांच को तिथि तय

अभ्यर्थियों के खर्च की जांच को तिथि तय सीतामढ़ी. विस चुनाव में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों के चुनावी खर्च के लेखा की जांच के लिए तिथि तय कर दी गयी है. डीपीआरओ दीप चंद्रदेव ने बताया कि 19, 23 व 27 अक्तूबर को लेखा व्यय की जांच जायेगी. सेक्टर मजिस्ट्रेट को प्रशिक्षण जिला निर्वाचन पदाधिकारी […]

अभ्यर्थियों के खर्च की जांच को तिथि तय सीतामढ़ी. विस चुनाव में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों के चुनावी खर्च के लेखा की जांच के लिए तिथि तय कर दी गयी है. डीपीआरओ दीप चंद्रदेव ने बताया कि 19, 23 व 27 अक्तूबर को लेखा व्यय की जांच जायेगी. सेक्टर मजिस्ट्रेट को प्रशिक्षण जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम राजीव रौशन ने सेक्टर मजिस्ट्रेट को प्रशिक्षण दिया. मतदान के दिन उनकी भूमिका से उन्हें अवगत कराया गया. साथ हीं 17 अक्तूबर से मतदाता परची का वितरण कराने का निर्देश दिया गया. डीएम ने कहा कि मतदाता परची बांट कर उसका पावती लेना जरूरी है. प्रेक्षक से मिल सकते हैं वोटर भी रून्नीसैदपुर विस क्षेत्र के वोटर व राजनीतिक दल के लोग चुनाव संबंधित किसी समस्या व शिकायत के साथ सामान्य प्रेक्षक सुबोध यादव से राजोपट्टी स्थित परिसदन में दिन के दो से चार बजे के बीच मिल सकते हैं. इसकी जानकारी रून्नीसैदपुर विस क्षेत्र के निर्वाची पदाधिकारी सह एडीएम डीन मंडल ने दी है. बॉक्स में :- बैरगनिया में 57 बूथ नक्सल प्रभावित बैरगनिया. प्रखंड में 79 बूथ है, जिसमें 57 नक्सल प्रभावित व 22 संवेदनशील घोषित है. थानाध्यक्ष संजीत कुमार ने बताया कि नगर पंचायत के बूथ नंबर एक से 15 तक संवेदनशील एवं 16 से 25 तक नक्सल प्रभावित है. मुसाचक पंचायत के बूथ नंबर 26 से 31, नंदवारा के बूथ नंबर-32 से 39, जमुआ पंचायत के बूथ नंबर 51 से 59, पताहीं के बूथ नंबर 60 से 67, चकवा के बूथ नंबर- 68 से 72 एवं परसौनी पंचायत के बूथ नंबर- 73 से 79 तक को नक्सल प्रभावित घोषित किया गया है. बेलगंज के बूथ नंबर- 50 से 44 तक संवेदनशील, पचकटी यदु के बूथ नंबर-45 व 46 संवेदनशील एवं बूथ नंबर-47 से 25 तक नक्सल प्रभावित है. थानाध्यक्ष ने बताया कि 422 के खिलाफ धारा 107 के तहत कार्रवाई की गयी है. इसमें से 66 ने बॉड भरा है. अन्य के बॉड भरने के लिए 19 अक्तूबर को थाना में शिविर लगायी गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें