ट्रक से कुचल कर बाइक सवार की मौत फोटो-13 ट्रक को घेरे ग्रामीण, 14 जाम कर रहे ग्रामीणों को समझाते अधिकारीगुस्साये ग्रामीणों ने टायर जला कर किया एनएच जामहीरो पैशन प्रो बाइक से घर की ओर जा रहा था गणेशप्रतिनिधि, सीतामढ़ी/रून्नीसैदपुर. सीतामढ़ी-मुजफ्फरपुर एनएच 77 पर कटौंझा के समीप गुरुवार को तेज रफ्तार ट्रक से कुचल कर बाइक सवार युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. मृतक गणेश कुमार(29 वर्ष) मुजफ्फरपुर जिले के औराई थाना अंतर्गत कल्याणपुर गांव निवासी सोगारथ राय का पुत्र था. दुर्घटना में मौत से गुस्साये लोगों ने एनएच पर टायर जला कर घंटों जाम किया. बीडीओ नीरज आनंद, थानाध्यक्ष सह इंस्पेक्टर मनोज कुमार सिंह, अनि केएम यादव, मो शफीक, सअनि विनोद सिंह एवं औराई थानाध्यक्ष जंगो राम के समझाने बुझाने पर ग्रामीणों ने जाम समाप्त किया. जानकारी के अनुसार, मृतक गणेश कुमार अपनी हीरो पैशन प्रो बाइक(बीआर 30डी 6797) से घर जा रहा था. इसी बीच सीतामढ़ी की ओर से आ रही ट्रक(ओआर-19 8801) की चपेट में आकर उसकी मौत हो गयी. औराई थाने की पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच, मुजफ्फरपुर भेज दिया. घटनास्थल औराई थाना क्षेत्र में होने के कारण प्राथमिकी उसी थाने में दर्ज की गयी है.
BREAKING NEWS
ट्रक से कुचल कर बाइक सवार की मौत
ट्रक से कुचल कर बाइक सवार की मौत फोटो-13 ट्रक को घेरे ग्रामीण, 14 जाम कर रहे ग्रामीणों को समझाते अधिकारीगुस्साये ग्रामीणों ने टायर जला कर किया एनएच जामहीरो पैशन प्रो बाइक से घर की ओर जा रहा था गणेशप्रतिनिधि, सीतामढ़ी/रून्नीसैदपुर. सीतामढ़ी-मुजफ्फरपुर एनएच 77 पर कटौंझा के समीप गुरुवार को तेज रफ्तार ट्रक से कुचल […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement