13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पत्रकार वद्रिोही के हत्या की गुत्थी सुलझी, हत्या में शामिल मास्टर माइंड समेत तीन गिरफ्तार

पत्रकार विद्रोही के हत्या की गुत्थी सुलझी, हत्या में शामिल मास्टर माइंड समेत तीन गिरफ्तार ध्यानार्थ संपादक जीप्रथम पेज प्रस्तावित संबंधित लोगों लगा देंगे.– एसपी की गठित स्पेशल पुलिस टीम को मिली सफलता– नेपाल के होटल में लड़कियों के साथ कर रहे थे अय्याशी नेपाल के मलंगवा से लौट कर अमिताभ कुमार संवाददातासीतामढ़ी : एसपी […]

पत्रकार विद्रोही के हत्या की गुत्थी सुलझी, हत्या में शामिल मास्टर माइंड समेत तीन गिरफ्तार ध्यानार्थ संपादक जीप्रथम पेज प्रस्तावित संबंधित लोगों लगा देंगे.– एसपी की गठित स्पेशल पुलिस टीम को मिली सफलता– नेपाल के होटल में लड़कियों के साथ कर रहे थे अय्याशी नेपाल के मलंगवा से लौट कर अमिताभ कुमार संवाददातासीतामढ़ी : एसपी हरि प्रसाद एस ने स्वतंत्र पत्रकार अजय विद्रोही के हत्या की गुत्थी सुलझाते हुए मास्टर माइंड अशोक कुमार को गिरफ्तार कर लिया है. यह सफलता एसपी द्वारा एएसपी (अभियान) संजीव कुमार के नेतृत्व में गठित स्पेशल पुलिस टीम को मिली है. अशोक के साथ पुलिस ने विद्रोही की हत्या के साजिश में शामिल उसके रिश्तेदार लंकेश सिंह व हत्या की सुपारी लेने वाले कांट्रेक्ट किलर रामबाबु राय को भी गिरफ्तार किया है. रामबाबु डुमरा थाना क्षेत्र का ब्लैक लिस्टेड अपराधी है. जिसकी गतिविधि को देखते हुए अभी हाल ही में डुमरा थानाध्यक्ष छोटन कुमार ने सीसीए की अनुशंसा की है. — नेपाल के एक होटल में अय्याशी करते धरायागत 29 सितंबर को पत्रकार विद्रोही की हत्या की गुत्थी सुलझा रहे जिला पुलिस को सूचना मिली कि घटना का मास्टर माइंड अशोक कुमार सिंह अपने कुछ सहयोगियों के साथ नेपाल के सर्लाही जिला के मलंगवा शहर स्थित एक आवासीय होटल में छुपा हुआ है. सूचना मिलने के बाद एसपी श्री प्रसाद के निर्देश पर एएसपी संजीव कुमार, थानाध्यक्ष फुलदेव चौधरी, संतोष शर्मा, सुधीर कुमार, विवेक जायसवाल व छोटन कुमार बुधवार की आधी रात मलंगवा पहुंचे. वहां पहुंचने के बाद पूरी तरह आश्वस्त हो जाने के बाद कि अपराधी होटल के कमरा में मौजूद है, तब जाकर छापेमारी की. अशोक, लंकेश सिंह उर्फ लुकेश व रामबाबु राय कमरे में मौजूद थे. तीनों उस वक्त होटल के कमरा में दो महिलाओं के साथ अय्याशी कर रहे थे. दोनों महिला की पहचान बथनाहा व रून्नीसैदपुर निवासी के रूप में की गयी है. पुलिस ने वहां से कई आपत्तिजनक सामान भी बरामद किया. तीनों को हिरासत में बाद उन्हें कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच सीतामढ़ी लाने की तैयारी की जा रही है. — दीपक व महेश ने अजय को मारी गोलीपुलिस सूत्रों पर भरोसा करे तो हालांकि, इस बीच एएसपी ने तीनों अपराधियों से कड़ी पूछताछ की. तीनों ने घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है. तीनों ने अपनी संलिप्तता स्वीकार की है. बताया कि पत्रकार विद्रोही की हत्या पुनौरा ओपी अंतर्गत कोआरी टोला निवासी महेश कुमार सिंह व कचबचीपुर गांव निवासी दीपक नामक शूटर है. — दोनों शूटर की गिरफ्तारी को सघन छापेमारी विद्रोही हत्या कांड को अंजाम देने वाले दोनों शूटर के नाम का खुलासा होने के बाद जिला पुलिस पूरी तरह सक्रिय हो गयी है. एएसपी से यह जानकारी मिलने के बाद दोनों शूटर महेश व दीपक की गिरफ्तारी के लिए एसपी के निर्देश पर पुलिस की स्पेशल टीम ताबड़तोड़ छापेमारी की जा रही है. — क्या है मामलायहां बता दे कि गत 29 अक्तूबर की देर रात स्वतंत्र पत्रकार अजय विद्रोही की हत्या अपराधियों ने गोली मार कर दी थी. हत्या को नगर थाना पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवालिया निशान खड़ा करते हुए बुधवार की सुबह शहर के लोग सड़क पर उतर गये. विभिन्न चौक-चौराहों पर बांस-बल्ला व टायर जला कर जिला प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए लोग आक्रोश प्रकट कर रहे थे. सभी वर्ग के बीच लोकप्रिय रहे अजय विद्रोही की मौत से मर्माहत होकर शहर के दुकानदारों ने अपनी दुकान को बंद कर अपना दु:ख प्रकट किया. इधर, घटना की रात लोगों के आक्रोश को देखते हुए एसपी हरि प्रसाद एस ने शहर के सभी प्रमुख चौक-चौराहों पर अर्धसैनिक बल को तैनात कर दिया था. जो विभिन्न मार्गों पर फ्लैग मार्च भी कर रहे थे. विरोध-प्रदर्शन के बीच निवर्तमान विधायक सुनील कुमार पिंटु व पूर्व विधायक नगीना देवी भी जुलूस का नेतृत्व करते हुए पैदल मार्च की. घटना से मर्माहत शहरवासी नगर थाना पुलिस पर कार्रवाई करने, हत्यारों को अविलंब गिरफ्तार करने व पीडि़त परिवार को समुचित रूप से सरकारी योजना का लाभ देने की मांग कर रहे थे. इधर, प्रेस क्लब में लिये गये निर्णय के आलोक में पत्रकारों ने काला बिल्ला लगा कर काम करने के साथ-साथ डीएम राजीव रौशन के कार्यालय के सामने शांतिपूर्ण तरीके से धरना पर बैठ कर घटना का विरोध किया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें