14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बारिश के अभाव में सूख रहा है बिचड़ा

फोटो नंबर- 24 सूख रहा बिचड़ा, 25 रोपनी की गयी धान का सूखा खेत बोखड़ा : प्रखंड क्षेत्र में बहुत से किसान धान का बिचड़ा गिराने के साथ रोपनी भी कर चुके हैं. रोपनी जारी है तो बिचड़ा भी गिराया जा रहा है. बारिश के अभाव में बिचड़ा हो या रोपे गये धान का पौधे […]

फोटो नंबर- 24 सूख रहा बिचड़ा, 25 रोपनी की गयी धान का सूखा खेत बोखड़ा : प्रखंड क्षेत्र में बहुत से किसान धान का बिचड़ा गिराने के साथ रोपनी भी कर चुके हैं. रोपनी जारी है तो बिचड़ा भी गिराया जा रहा है. बारिश के अभाव में बिचड़ा हो या रोपे गये धान का पौधे दोनों सूख रहे हैं. रोपनी वाले खेत में नमी नहीं होने के चलते वह फटने के कगार पर पहुंच चुका है. बोखड़ा गांव के किसान शिवधर राय के खेत में रोपे गये धान की फसल कड़ी धूप में एक तरह से जल रही है. इधर, खड़का गांव के कन्हाई झा के खेत में बिचड़ा को पानी के अभाव में सूखते देखा जा रहा है. बोखड़ा के सोएब अहमद, रामचंद्र राय, खड़का के जवाहर झा, मिथिलेश झा व नरेश झा समेत अन्य किसानों ने बताया कि बारिश नहीं हुई तो सिर्फ पंपसेट से पटवन कर बिचड़ा व धान को बचाया जाना संभव नहीं है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें