सुरसंड : प्रखंड के नवाही मंडल के चापाकल से सफेद पदार्थ के साथ हीं राई के दाने के आकार का सफेद पदार्थ निकल रहा है जो चर्चा का विषय बना हुआ है. इसके बारे में जितनी मुंह उतनी बातें कही जा रही है. कुछ लोग भूकंप के झटके का प्रभाव बता रहे हैं. 22, 24 व 29 जून को सफेद पदार्थ निकलने के बाद पानी का स्वाद बदल गया है. बता दें कि गत दिन सुरसंड पश्चिमी पंचायत के वार्ड नंबर पांच के शिवलाल मंडल, वीरेंद्र प्रसाद व विलास मंडल के चापाकल से उजला पदार्थ निकला था.
क्या कहते हैं समन्वयक
पीएचइडी के समन्वयक घनश्याम पाठक ने बताया कि जिला में कहीं-कहीं पानी में आयरन की मात्र अधिक है. पानी की जांच के बाद ही सफेद पदार्थ के बारे में कुछ कहा जा सकता है. जिला जल जांच प्रयोगशाला के सहायक सुनील कुमार ने बताया कि गरमी के मौसम में व बरसात के दिनों में मेढ़क अंडे देकर बाहर निकलने की कोशिश करते हैं. इस लिहाज से सफेद पदार्थ मेढ़क का अंडा हो सकता है.