फोटो नंबर-2, सड़क जाम कर प्रदर्शन करते स्थानीय लोग– जनप्रतिनिधि व अधिकारी के खिलाफ की नारेबाजी– कहा, शिकायत के बावजूद नहीं सुन रहे अधिकारी– मरम्मती के नाम पर होती हैं अवैध वसूलीसंवाददातासीतामढ़ी : विद्युत समस्या को लेकर रविवार को शहर के कोट बाजार व बसुश्री चौक निवासियों ने बसुश्री चौक के समीप सड़क जाम कर जनप्रतिनिधि व विभागीय अधिकारियों के खिलाफ जम कर नारेबाजी की. स्थानीय लोगों ने बांस-बल्ला व टायर जला कर सड़क जाम किया था. स्थानीय विजय कुमार, सन्नी, रवि, राजन पासवान, संदीप, सूरज, सोनू, नारायण चौधरी, अरुण चौधरी, शशि कुमार चौधरी व विक्रम कुमार सिंह ने बताया कि दो-ढ़ाई महीना से बिजली की समस्या से मोहल्लावासी त्रस्त हैं. लो वोल्टेज के कारण पंखा की सुविधा तो दूर बल्ब तक नहीं जल पा रहा है. गरमी के कारण बड़े-छोटे सभी परेशान हैं. विभागीय अधिकारियों को शिकायत करते-करते लोग थक चुके हैं. संपर्क करने पर विभागीय अधिकारी उपभोक्ताओं को अपना नाम, पता व मोबाइल नंबर लिख कर देने को कहते हैं. समस्या का एक कारण यह है कि दूसरे मोहल्ला के उपभोक्ता अवैध रूप से टोका फंसा कर बिजली का उपयोग कर रहे हंै. बिजली की सुविधा से वंचित रहने के बाद भी मनमाना बिल भेजा जाता है. इसके अलावा फ्यूज व ट्रांसफार्मर की खराबी होने पर विभागीय कर्मी मनमाना रुपया वसूल कर मरम्मत कार्य करते हैं.
BREAKING NEWS
विद्युत समस्या को लेकर शहर में बसुश्री चौक पर सड़क जाम
फोटो नंबर-2, सड़क जाम कर प्रदर्शन करते स्थानीय लोग– जनप्रतिनिधि व अधिकारी के खिलाफ की नारेबाजी– कहा, शिकायत के बावजूद नहीं सुन रहे अधिकारी– मरम्मती के नाम पर होती हैं अवैध वसूलीसंवाददातासीतामढ़ी : विद्युत समस्या को लेकर रविवार को शहर के कोट बाजार व बसुश्री चौक निवासियों ने बसुश्री चौक के समीप सड़क जाम कर […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement