21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नशे में प्रयुक्त होने वाला सुलेशन जब्त

आधा दर्जन दुकानों में छापा पुनौरा डाका कांड में दुर्गेश गिरफ्तार सीतामढ़ी : एसपी हरि प्रसाथ एस के निर्देश पर गठित स्पेशल टास्क फोर्स ने पुनौरा गांव के चंदन नगर मोहल्ले में दो वर्ष पूर्व हुई डकैती मामले में शातिर राम हृदय पासवान के पुत्र दुर्गेश कुमार पासवान को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने उसके […]

आधा दर्जन दुकानों में छापा
पुनौरा डाका कांड में दुर्गेश गिरफ्तार
सीतामढ़ी : एसपी हरि प्रसाथ एस के निर्देश पर गठित स्पेशल टास्क फोर्स ने पुनौरा गांव के चंदन नगर मोहल्ले में दो वर्ष पूर्व हुई डकैती मामले में शातिर राम हृदय पासवान के पुत्र दुर्गेश कुमार पासवान को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने उसके पास से उक्त डाका कांड में लूटी गयी मोबाइल बरामद किया है.
पुनौरा ओपी प्रभारी ललन कुमार ने शनिवार को बताया कि तकनीकी सर्विलांस के आधार पर मधुबनी जिले के जयनगर में छापेमारी की गयी. छापेमारी टीम में पुनौरा ओपी प्रभारी के अलावा सुरसंड थानाध्यक्ष मिहिर कुमार, पुनौरा ओपी के अनि प्रभु दयाल सिंह शामिल थे. पुनौरा चंदन नगर मोहल्ले में वर्ष 2013 में संतोष कुमार के घर डकैती हुई थी. संतोष के बयान पर प्राथमिकी दर्ज की गयी थी.
सीतामढ़ी : नगर थाने की पुलिस ने शनिवार की दोपहर बच्चों द्वारा नशा में प्रयुक्त सुलेशन की बिक्री करनेवाले दुकानों में छापेमारी किया. छापेमारी में नगर के आधा दर्जन दुकानों से भारी मात्र में सुलेशन जब्त किया गया.
पुलिस की उक्त कार्रवाई के बाद शहर में हड़कंप मच गया और धंधेबाज दुकानों का शटर गिरा कर भाग खड़े हुए. पुलिस इस मामले में एक दुकानदार को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. नगर थानाध्यक्ष विशाल आनंद ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है, जांच के बाद हीं कोई कार्रवाई की जायेगी. जानकारी के अनुसार, पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि नगर के कतिपय जगहों पर छोटे छोटे बच्चों द्वारा नशा में सुलेशन का इस्तेमाल किया जा रहा है. सूचना पर अवर निरीक्षक अमरेंद्र कुमार, लालबाबू प्रसाद के साथ बीएमपी-एक के जवानों को साथ लेकर कार्रवाई शुरू की गयी.
इस दौरान मिरचाईपट्टी से एक बालक को पकड़ा गया, जो अपने साथियों के साथ जूते-चप्पल साटने में इस्तेमाल किया जानेवाला सुलेशन का दुरुपयोग कर नशा में प्रयोग करता था. उसकी निशानदेही पर रेमंड शो रूम के सामने स्थित सजावट की दुकान में छापेमारी की गयी. इसके बाद मिरचाईपट्टी एवं जानकी स्थान स्थित चंदन किराना दुकान से सुलेशन जब्त किया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें