9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सरकारी जमीन पर बना रहा मकान

— रीगा थानाध्यक्ष नहीं कर रहे कार्रवाई — सीओ के पत्र का कोई असर नहीं — रीगा प्रखंड के कुसमारी का मामला रीगा : प्रखंड के कुसमारी गांव स्थित एक पोखर का अतिक्रमण कर एक व्यक्ति द्वारा मकान का निर्माण कराया जा रहा है. सीओ के रोक के बावजूद संबंधित व्यक्ति द्वारा निर्माण कार्य जारी […]

— रीगा थानाध्यक्ष नहीं कर रहे कार्रवाई — सीओ के पत्र का कोई असर नहीं — रीगा प्रखंड के कुसमारी का मामला रीगा : प्रखंड के कुसमारी गांव स्थित एक पोखर का अतिक्रमण कर एक व्यक्ति द्वारा मकान का निर्माण कराया जा रहा है. सीओ के रोक के बावजूद संबंधित व्यक्ति द्वारा निर्माण कार्य जारी रखा गया है. सीओ ने थानाध्यक्ष को कार्रवाई करने को कहा था, पर वे भी अब तक कुछ नहीं कर पाये हैं. यह कहना है जदयू के वरीय नेता अमित पटेल का. अब अमित डीएम व एसपी से मिल स्थानीय प्रशासन व मकान बना रहे उक्त व्यक्ति की शिकायत करेंगे. — क्या है पूरा मामला जदयू नेता श्री पटेल ने चार जून को सीओ को एक आवेदन देकर बताया था कि सरकारी पोखर का अतिक्रमण कर गांव के मुनेश्वर राउत द्वारा मकान का निर्माण कराया जा रहा है. उक्त जमीन का खाता नंबर-479 व खेसरा नंबर-2346 है. सीओ ने अंचल निरीक्षक व अमीन से मामले की जांच करायी. जांच में यह आया कि जिस जमीन पर मकान बनाया जा रहा है, वह सरकारी है. तब सीओ ललित कुमार सिंह ने नौ जून को नोटिस भेज मुनेश्वर राउत को मकान का निर्माण रोक देने एवं बनाये गये ढ़ांचा को तोड़ कर सरकारी जमीन खाली करने को कहा. उनके निर्देश का मुनेश्वर पर कोई असर नहीं पड़ा. आजिज आकर सीओ ने थानाध्यक्ष को पत्र भेज मुनेश्वर के खिलाफ कानूनी कार्रवाई कर मकान का काम रोकने व सरकारी जमीन को अतिक्रमण मुक्त कराने को कहा. श्री पटेल ने कहा है कि सीओ के पत्र का असर न तो मुनेश्वर पर पड़ा है और न हीं थानाध्यक्ष पर. रोक के बाद भी निर्माण कार्य जारी हीं नहीं, बल्कि अब काम अंतिम चरण में है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें