13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नशा में प्रयुक्त होनेवाला सुलेशन जब्त

फोटो-16, तलाशी लेते दारोगा, 17, मौजूद भीड़– नगर थाना पुलिस की छापेमारी के बाद हड़कंप– आधा दर्जन दुकानों में हुई छापेमारी, एक दुकानदार हिरासत में– सुलेशन का इस्तेमाल करनेवाले बालक की निशानदेही पर कार्रवाईसीतामढ़ी : नगर थाने की पुलिस ने शनिवार की दोपहर बच्चों द्वारा नशा में प्रयुक्त सुलेशन की बिक्री करनेवाले दुकानों में छापेमारी […]

फोटो-16, तलाशी लेते दारोगा, 17, मौजूद भीड़– नगर थाना पुलिस की छापेमारी के बाद हड़कंप– आधा दर्जन दुकानों में हुई छापेमारी, एक दुकानदार हिरासत में– सुलेशन का इस्तेमाल करनेवाले बालक की निशानदेही पर कार्रवाईसीतामढ़ी : नगर थाने की पुलिस ने शनिवार की दोपहर बच्चों द्वारा नशा में प्रयुक्त सुलेशन की बिक्री करनेवाले दुकानों में छापेमारी किया. छापेमारी में नगर के आधा दर्जन दुकानों से भारी मात्रा में सुलेशन जब्त किया गया. पुलिस की उक्त कार्रवाई के बाद शहर में हड़कंप मच गया और धंधेबाज दुकानों का शटर गिरा कर भाग खड़े हुए. पुलिस इस मामले में एक दुकानदार को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. नगर थानाध्यक्ष विशाल आनंद ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है, जांच के बाद हीं कोई कार्रवाई की जायेगी. जानकारी के अनुसार, पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि नगर के कतिपय जगहों पर छोटे छोटे बच्चों द्वारा नशा में सुलेशन का इस्तेमाल किया जा रहा है. सूचना पर अवर निरीक्षक अमरेंद्र कुमार, लालबाबू प्रसाद के साथ बीएमपी-एक के जवानों को साथ लेकर कार्रवाई शुरू की गयी. इस दौरान मिरचाईपट्टी से एक बालक को पकड़ा गया, जो अपने साथियों के साथ जूते-चप्पल साटने में इस्तेमाल किया जानेवाला सुलेशन का दुरुपयोग कर नशा में प्रयोग करता था. उसकी निशानदेही पर रेमंड शो रूम के सामने स्थित सजावट की दुकान में छापेमारी की गयी. इसके बाद मिरचाईपट्टी एवं जानकी स्थान स्थित चंदन किराना दुकान से सुलेशन जब्त किया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें