फोटो नंबर- 38 मौजूद डीएम व अन्य — समय पर जांच रिपोर्ट नहीं देने का मामला — डीएम की चेतावनी का नहीं पड़ा था असर — कार्रवाई की जद में तीनों एसडीओ भी — पहली बार डीएम ने की इस तरह की कार्रवाई डुमरा : जनता दरबार में प्राप्त आवेदनों की जांच रिपोर्ट निर्धारित अवधि के अंदर नहीं भेजने को डीएम डॉ प्रतिमा ने गंभीरता से लिया है. ससमय रिपोर्ट नहीं देने वाले 15 अधिकारियों को पांच-पांच सौ जुर्माना लगाया गया है. यह राशि रेडक्रॉस सोसाइटी के कोष में जमा करने को कहा गया है. बता दें कि पूर्व में डीएम द्वारा स्पष्ट आदेश जारी किया गया था कि ससमय एटीएल नहीं भेजने पर जनता दरबार में आने वाले संबंधित आवेदकों के आने-जाने का खर्च संबंधित अधिकारी के वेतन से कटौती की जायेगी. — डीडीसी व एडीएम भी नहीं बचे जिन अधिकारियों पर जुर्माना लगाया गया है, उनमें डीडीसी, एडीएम, सदर एसडीओ, पुपरी एसडीओ, बेलसंड एसडीओ, रीगा बीडीओ, परिहार सीओ, डीइओ, डीएओ, डीएसओ, डीपीआरओ, एलडीएम, विशेष भू-अर्जन पदाधिकारी, जिला कल्याण पदाधिकारी एवं पीएचइडी व विद्युत के कार्यपालक अभियंता शामिल है. — स्कूल आये बिना मानदेय गुरुवार को डीएम के जनता दरबार में अशरफ अली ने बताया कि पुपरी प्रखंड के मध्य विद्यालय गाढ़ा उर्दू की शिक्षिका सायिस्ता अंजुम व शगुफ्ता अंजुम स्कूल आये बगैर मानदेय प्राप्त कर रही है. रीगा प्रखंड के भवदेपुर गोट की पंच रीता देवी व अन्य ने कई बैठकों से सरपंच व सचिव के अनुपस्थित रहने की शिकायत की.
BREAKING NEWS
15 अधिकारियों को पांच-पांच सौ जुर्माना
फोटो नंबर- 38 मौजूद डीएम व अन्य — समय पर जांच रिपोर्ट नहीं देने का मामला — डीएम की चेतावनी का नहीं पड़ा था असर — कार्रवाई की जद में तीनों एसडीओ भी — पहली बार डीएम ने की इस तरह की कार्रवाई डुमरा : जनता दरबार में प्राप्त आवेदनों की जांच रिपोर्ट निर्धारित अवधि […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement