24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Sitamarhi : अनु. जाति स्कूल में कक्षा एक में नामांकन को 40 बच्चे चयनित

अनु. जाति एवं अनु. जनजाति कल्याण विभाग द्वारा संचालित डॉ भीमराव अंबेडकर आवासीय विद्यालय, राघोपुर बखरी में कक्षा प्रथम में नामांकन के लिए ऑनलाइन लॉटरी का आयोजन किया गया.

सीतामढ़ी. अनु. जाति एवं अनु. जनजाति कल्याण विभाग द्वारा संचालित डॉ भीमराव अंबेडकर आवासीय विद्यालय, राघोपुर बखरी में कक्षा प्रथम में नामांकन के लिए ऑनलाइन लॉटरी का आयोजन किया गया. इसके माध्यम से निर्धारित 40 बच्चों का चयन किया गया. बताया गया है कि कक्षा एक में नामांकन के लिए 143 बच्चों द्वारा आवेदन किया गया था. लॉटरी की प्रक्रिया जिला कल्याण पदाधिकारी सुभाष चन्द्र राजकुमार, डीएम द्वारा नामित जिला योजना पदाधिकारी संतोष सुमन व गृह रक्षा वाहिनी के जिला समादेष्टा गौतम कुमार की मौजूदगी में पूरी की गईं. उक्त लॉटरी की प्रक्रिया के दौरान प्रखंड कल्याण पदाधिकारी चिंटू कुमार, अदिति शरण, प्रियांशु कुमार, प्राचार्य विजय कुमार, शिक्षक सत्य नारायण चौपाल, अखिलेश कुमार, अनिल कुमार बारी, काशिन्द्र कुमार, सरिता कुमारी, रिचा कुमारी, अन्य शिक्षक एवं आवेदक छात्र व उनके अभिभावक उपस्थित थे.

इन बच्चों का हुआ चयन

लॉटरी के माध्यम से कक्षा एक में नामांकन के लिए जिन बच्चों का चयन किया गया है, उनमें क्रमशः अमित कुमार, नंदन कुमार, अरूण कुमार, शुभ राज चोपड़ा, आकाश कुमार, अल्का कुमार, आशीष कुमार, बादल कुमार, अनीश कुमार, मोहित कुमार, कार्तिक कुमार, अनीस पासवान, पुण्य प्रकाश, अभिनव प्रकाश, दीपलाल कुमार, विवेक कुमार, अक्श कुमार, अंकित कुमार, गौतम कुमार, ऋषि कुमार, हरीश कुमार, अमर राज, ऋतिक कुमार, आदर्श कुमार, विवेक कुमार, ऋतिक कुमार, गौरव कुमार, ऋषभ कुमार, अनिकेत कुमार, राहुल कुमार, रणधीर कुमार, अविनाश कुमार, बीटू कुमार, हिमांशु कुमार, विक्की कुमार, राहुल कुमार, शिवन कुमार, अनुराग कुमार व सूर्य प्रकाश शामिल है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel