फोटो नंबर-11 नजारत का जायजा लेते बीडीओ व सीओ — दो माह बाद नजारत का ताला खुला बथनाहा : स्थानीय बीडीओ बसंत कुमार व प्रभारी सीओ सूर्यकांत प्रसाद की मौजूदगी में शुक्रवार को अंचल कार्यालय के नजारत का ताला तोड़ कर कमरे को खोला गया. प्रधान लिपिक श्री नारायण प्रसाद, लिपिक मनोज कुमार मिश्रा व प्रभारी सीआइ पुरेंद्र कुमार को नजारत में रखे कागजात की सूची बनाने की जिम्मेदारी सौंपी गयी है. दो माह बाद नजारत का ताला खुल सका है. नजारत के लॉकर का भी ताला तोड़ा गया. उसमें से एक रुपया भी नहीं मिला. — निगरानी के हत्थे चढ़े थे सीओ बता दे कि 27 नवंबर 14 को तत्कालीन सीओ अनिल कुमार सिन्हा व नाजिर हुलास प्रसाद को निगरानी की टीम ने रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा था. तब से ही नजारत में ताला लटका था. फलत: विभिन्न कार्यों पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा था. रीगा सीओ श्री प्रसाद को यहां के सीओ का भी प्रभार दिया गया. सीओ ने लिपिक मनोज कुमार मिश्र को नाजिर का प्रभार लेने का आदेश दिया था, पर वे स्वस्थ नहीं रहने की बात कह प्रभार लेने से असमर्थता व्यक्त किये थे. हालांकि जिला प्रशासन ने श्री मिश्र को ही प्रभार ग्रहण करने का आदेश दिया. तब जाकर नजारत को खोला गया है.
BREAKING NEWS
नजारत का लॉकर खुला, बैलेंस जीरो
फोटो नंबर-11 नजारत का जायजा लेते बीडीओ व सीओ — दो माह बाद नजारत का ताला खुला बथनाहा : स्थानीय बीडीओ बसंत कुमार व प्रभारी सीओ सूर्यकांत प्रसाद की मौजूदगी में शुक्रवार को अंचल कार्यालय के नजारत का ताला तोड़ कर कमरे को खोला गया. प्रधान लिपिक श्री नारायण प्रसाद, लिपिक मनोज कुमार मिश्रा व […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement