— रून्नीसैदपुर के गाढ़ा चौक के समीप हुई दुर्घटना — सड़क किनारे टेंपो आने का कर रही थी इंतजार– डुमरा के हरि छपरा गांव की रहनेवाली थी अर्चनासीतामढ़ी : सीतामढ़ी-मुजफ्फरपुर एनएच-77 पर गाढ़ा चौक के समीप गुरुवार की शाम पिकअप वैन से कुचल कर एक महिला की मौत हो गयी. सदर अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद जख्मी संजीत कुमार की पत्नी अर्चना देवी(20 वर्ष) को एसकेएमसीएच, मुजफ्फरपुर रेफर किया गया था, जहां रास्ते में उसने दम तोड़ दिया. रून्नीसैदपुर थाने की पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करा कर परिजन को सौंप दिया. मृतका डुमरा थाना क्षेत्र के हरि छपरा गांव की रहनेवाली थी. परिजन के अनुसार, मृतका गाढ़ा(रून्नीसैदपुर) स्थित मायके से फुफेरा भाई के मुंडन में हरसिंगपुर गयी थी. वहां से लौट कर वह एनएच-77 पर टेंपो का इंतजार कर रही थी. सीतामढ़ी से रून्नीसैदपुर की ओर जा रही तेज रफ्तार पिकअप वैन(बीआर 06जीए 4175) के चालक की लापरवाही से महिला कुचल कर लहूलुहान हो गयी. दुर्घटना के बाद घबराहट में वैन का चालक रून्नीसैदपुर गोलंबर के समीप संतुलन खो दिया,नतीजतन वैन गोलंबर पर चढ़ गया. दुर्घटना के बाद वैन को छोड़ कर चालक फरार हो गया. स्थानीय पुलिस ने वैन को जब्त कर आवश्यक कार्रवाई में जुट गयी है.
BREAKING NEWS
वैन से कुचल कर महिला की मौत
— रून्नीसैदपुर के गाढ़ा चौक के समीप हुई दुर्घटना — सड़क किनारे टेंपो आने का कर रही थी इंतजार– डुमरा के हरि छपरा गांव की रहनेवाली थी अर्चनासीतामढ़ी : सीतामढ़ी-मुजफ्फरपुर एनएच-77 पर गाढ़ा चौक के समीप गुरुवार की शाम पिकअप वैन से कुचल कर एक महिला की मौत हो गयी. सदर अस्पताल में प्राथमिक उपचार […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement