Advertisement
चंद्रा गैस एजेंसी पर 5.40 लाख जुर्माना
सीतामढ़ी : गुप्त सूचना पर सदर एसडीओ संजीव कुमार ने शहर स्थित चंद्रा गैस एजेंसी की छापेमारी की. सूचना मिली थी कि गैस गोदाम से उपभोक्ताओं को गैस सिलिंडर की आपूर्ति की जा रही है. एजेंसी संचालक को 5.40 लाख रुपया आर्थिक दंड लगाया गया है. एसडीओ की यह अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई […]
सीतामढ़ी : गुप्त सूचना पर सदर एसडीओ संजीव कुमार ने शहर स्थित चंद्रा गैस एजेंसी की छापेमारी की. सूचना मिली थी कि गैस गोदाम से उपभोक्ताओं को गैस सिलिंडर की आपूर्ति की जा रही है. एजेंसी संचालक को 5.40 लाख रुपया आर्थिक दंड लगाया गया है. एसडीओ की यह अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई मानी जा रही है.
इससे पूर्व तत्कालीन सदर एसडीओ अमरनाथ मिश्र ने राजीव गैस एजेंसी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराने की कार्रवाई की थी. एजेंसी करीब छह माह तक बंद रहा था. बतौर जुर्माना लाखों रुपये भुगतान करने के बाद उक्त गैस एजेंसी का ताला खुल सका था. गत वर्ष रामा गैस एजेंसी को लाखों रुपये फाइन लगा था. बाद में यह एजेंसी बंद हो गयी.
डीएसओ केके उपाध्याय के साथ सदर एसडीओ श्री कुमार जैसे ही एजेंसी पर पहुंचे कि कर्मियों में हड़कंप मच गया. इसी बीच, एसडीओ की नजर बैग लिए एक कर्मी पर पड़ गयी. उससे जबरन बैग छीन कर देखा तो उसमें नगद 13 हजार रुपये था. कर्मी का नाम मुन्ना सिंह बताया गया है. बैग से कुछ कागजात भी बरामद किये गये. कर्मी को तुरंत हिरासत में ले लिया गया. पुनौरा ओपी प्रभारी ललन कुमार भी पुलिस बलके साथ मौके पर पहुंच चुके थे. मौके से गैस का रसीद भी बरामद किया गया.
गैस गोदाम सील नहीं
गैस गोदाम को सील नहीं किया गया है. उपभोक्ताओं को गैस की आपूर्ति में होने वाली परेशानी को ध्यान में रख गोदाम को सील नहीं किया गया है. बीच का रास्ता निकाला गया है कि आर्थिक दंड की कार्रवाई भी हो जाये और उपभोक्ताओं को कोई परेशानी भी न हो.
कहते हैं सदर एसडीओ
सदर एसडीओ संजीव कुमार ने बताया कि चंद्रा गैस एजेंसी को गैस की बिक्री से हर माह 3.60 लाख आते है. इस दर से छह माह में एजेंसी को 21.60 लाख रुपये प्राप्त हुए. उक्त कुल पैसे पर 25 फीसदी का फाइन लगाया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement