सीतामढ़ी . किसान सलाहकार के अभ्यर्थियों ने डीएम को काउंसेलिंग से संबंधित आवेदन दिया है. आवेदन में डीएम से अनुरोध किया गया है कि जल्द से जल्द सत्यापन का कार्य करा दिया जाये ताकि अभ्यर्थी अपने कार्यों में लग सके.
अभ्यर्थियों ने आवेदन में कहा है कि उक्त लोग किसान सलाहकार की तैयार मेरिट लिस्ट(शॉट लिस्टेड) में शामिल हैं. विभागीय तिथि के अनुकूल 19 दिसंबर 2014 से 20 दिसंबर 2014 तक प्रमाणपत्रों की सत्यापन करना सुनिश्चित किया गया था. 19 दिसंबर 2014 को जब अभ्यर्थी सत्यापन कार्यों के लिए पहुंचे तो पता चला कि सत्यापन कार्य नहीं होगा. कारण बताया गया कि डीएम की अनुपस्थिति में सत्यापन कार्य नहीं हो सकता है.
इस कार्य के लिए सभी अभ्यर्थी डीएम से मिलने पहुंचे थे, परंतु अनुपस्थिति के कारण प्रभारी डीएम से मिल कर अभ्यर्थियों ने अपने सत्यापन कार्यों के लिए 19 दिसंबर 2014 को दिया गया था. परंतु अब तक सत्यापन के लिए कोई निर्णय नहीं प्राप्त हुआ, जो अभ्यर्थियों के हित में अच्छी बात नहीं है. आवेदन में ठाकुर प्रेमनाथ सिंह, प्रकाश कुमार, हरिशंकर प्रसाद, प्रिंस कुमार सिंह, वसीम रजा आदि के हस्ताक्षर हैं.