फोटो नंबर-30 पकड़े गये अवैध दुकानदार, 31 धराये अवैध वेंडरसीतामढ़ी : अपराध शाखा, समस्तीपुर व स्थानीय आरपीएफ ने संयुक्त रूप से शनिवार को स्टेशन परिसर में छापेमारी कर चार अवैध दुकानदारों को पकड़ा. चारों क्रमश: आनार, तंबाकू व सेब बेच रहे थे. आरपीएफ निरीक्षक ने बताया कि पकड़े गये दुकानदारों में भवदेपुर का रघुनाथ पटेल, मेहसौल का मो कैस, मुरलियाचक का मो अख्तर व मेहसौल का मो मुख्तार शामिल है. चारों को रेल न्यायालय, समस्तीपुर की हिरासत में भेज दिया गया है. छापेमारी में अपराध शाखा के सहायक उपनिरीक्षक राम प्रसाद मंडल व आरपीएफ निरीक्षक एसएन राम के अलावा पुलिस बल शामिल थे. इधर, आरपीएफ टास्क टीम, समस्तीपुर ने सीतामढ़ी-जनकपुर रोड रेलवे स्टेशन के बीच 55509 सवारी गाड़ी में चेकिंग अभियान चला कर छह अवैध वेंडर को पकड़ा है. टीम का नेतृत्व एएसआई कार्थिक मिंजा कर रहे थे. आरपीएफ निरीक्षक एसएन राम ने बताया कि पकड़े गये अवैध वेंडर में जिले के पुपरी थाना क्षेत्र के पुपरी गांव का लालबाबू दास, पिपराही का संजय कुमार, दरभंगा के कमतौल का अरुण कुमार, सुरेंद्र महतो एवं जाले का विवेक कुमार व नरेश कुमार शामिल है. उक्त सभी अवैध वेंडर को बादाम, चना व अन्य सामग्री के साथ पकड़ा गया था.
BREAKING NEWS
10 अवैध वेंडर व दुकानदार पकड़े गये
फोटो नंबर-30 पकड़े गये अवैध दुकानदार, 31 धराये अवैध वेंडरसीतामढ़ी : अपराध शाखा, समस्तीपुर व स्थानीय आरपीएफ ने संयुक्त रूप से शनिवार को स्टेशन परिसर में छापेमारी कर चार अवैध दुकानदारों को पकड़ा. चारों क्रमश: आनार, तंबाकू व सेब बेच रहे थे. आरपीएफ निरीक्षक ने बताया कि पकड़े गये दुकानदारों में भवदेपुर का रघुनाथ पटेल, […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement