17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शिशु व मातृ मृत्यु दर कम करने पर विचार

फोटो नंबर-19 बैठक में डीएम व अन्य शिवहर : समाहरणालय में शुक्रवार को केयर इंडिया के तत्वावधान में शिशु व मातृ मृत्यु दर में और कमी लाने को लेकर एक बैठक बुलायी गयी, जिसकी अध्यक्षता डीएम कुमार विनोद नारायण सिंह ने की. मौके पर उक्त विषय पर जिला प्रशासन, स्वास्थ्य विभाग व केयर इंडिया के […]

फोटो नंबर-19 बैठक में डीएम व अन्य शिवहर : समाहरणालय में शुक्रवार को केयर इंडिया के तत्वावधान में शिशु व मातृ मृत्यु दर में और कमी लाने को लेकर एक बैठक बुलायी गयी, जिसकी अध्यक्षता डीएम कुमार विनोद नारायण सिंह ने की. मौके पर उक्त विषय पर जिला प्रशासन, स्वास्थ्य विभाग व केयर इंडिया के बीच समन्वयक स्थापित करने पर बल दिया गया. बताया गया कि बेहतर सुविधा व कार्य में गुणवत्ता से ही मृत्यु दर को कम किया जा सकता है. इस दिशा में बेहतर काम करने पर सहमति बनी. — प्रसव कक्ष का हाल दयनीय बैठक के बाद केयर इंडिया के टीम सदर अस्पताल के प्रसव कक्ष का जायजा लिया. इसकी दयनीय स्थिति पर चिंता व्यक्त करते हुए अगले माह अंत तक बेहतर व्यवस्था के साथ प्रसव कक्ष को दूसरी जगह शिफ्ट करने का निर्णय लिया गया. मौके पर संस्था के जिला प्रबंधक नीरज सिन्हा ने कहा कि करीब 500 मताओं का प्रसव इस कक्ष में होता है. — तंबाकू निरोधी बैठक डीएम ने तंबाकू निरोधी अभियान के तहत समन्वय समिति की भी बैठक की, जिसमें संबंधित अधिकारियों को सार्वजनिक स्थानों व कार्यालयों में तंबाकू के सेवन करने वालों पर पैनी नजर रखने का निर्देश दिया गया. मौके पर गीतांजलि के डिप्टी डायरेक्टर सह पूर्व आइएएस जय शंकर, प्रोग्राम मैनेजर रवींद्र कुमार शर्मा, सोम नाथ सिंह, एसडीओ लाल बाबू चौधरी, सीएस आरपी स्वेतांगी व एसडीपीओ अब्दुल खालिक समेत अन्य मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें