सीतामढ़ी. जिले के बाजपट्टी थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर सरोज कुमार समेत 16 पुलिसकर्मियों को पुरस्कृत किया जायेगा. इसको लेकर पुलिस अधीक्षक के द्वारा आदेश पत्र जारी किया गया है. बताया गया है कि बिहार पुलिस वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह-2025 में तिरहुत क्षेत्र से कुल 89 पुलिस पदाधिकारी व कर्मी को प्रशस्ति पत्र व पुरस्कार राशि से सम्मानित करने हेतु चयनित किया गया है. इनमें सीतामढ़ी जिला बल से बाजपट्टी थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर सरोज कुमार, पुलिस कार्यालय में पोस्टेड पुअनि उपेंद्र कुमार, सुबोध कुमार, मोसिर अली, सिपाही अमित कुमार, सोनू कुमार, अभिषेक, सुभाष कुमार, रोहित कुमार, जिला आसूचना इकाई से सिपाही कफील अहमद, जितेंद्र कुमार, अमरेश कुमार, मुन्ना कुमार, सोनू कुमार, बिट्टू निगम, राकेश कुमार शामिल है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है