सीतामढ़ी : मंडल कारा में बंद मृत विचाराधीन बंदी चौठी सदा(55) पिता सोनफी सदा के शव का मंगलवार की शाम जेल प्रशासन द्वारा विश्वनाथपुर श्मशान घाट पर अंतिम संस्कार कर दिया गया. सोमवार को उक्त बंदी को गंभीर रूप से बीमार अवस्था में इलाज के लिए उसे सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां इलाज के क्रम में उसकी मौत हो गयी थी.
पोस्टमार्टम के पश्चात शव को परिजन को सौंपने की प्रक्रिया की जा रही थी, परंतु परिजन ने शव लेने से इनकार कर दिया. जेल अधीक्षक राजेश कुमार राय ने बुधवार को बताया कि परिजन की सहमति के आधार पर शव का अंतिम संस्कार किया गया है. मृतक के परिजन बेहद गरीब हैं तथा साधन का अभाव बताया है. उनकी सहमति से लिखित आवेदन लेकर कोर्ट की अनुमति से शव का अंतिम संस्कार कर दिया गया. मालूम हो कि मृतक बेला थाना क्षेत्र के खैरवा गांव का रहनेवाला था.
25 अगस्त 2019 को बेला थाने की पुलिस ने मृतक को भिसवा बाजार से 60 बोतल सौंफी शराब के साथ गिरफ्तार किया था. न्यायिक हिरासत में उसे जेल भेजा गया था. चिकित्सकों के मुताबिक अत्यधिक शराब के सेवन करने से उसका लीवर व फेंफड़ा खराब हो चुका था. अभी शादी नहीं हुई थी तथा परिवार में सिर्फ भाई ही है. परिवार की आर्थिक हालत खराब है.