अज्ञात चोर के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज
Advertisement
डुमरा में अधिवक्ता के घर से आठ लाख की चोरी, दहशत
अज्ञात चोर के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज दो लाख नकद समेत आठ लाख के आभूषण ले गये सपरिवार शादी में शरीक होने हाजीपुर गये थे सुबोध सीतामढ़ी : जिला मुख्यालय स्थित डुमरा थाना क्षेत्र के महावीर चौक वार्ड नंबर पांच में सोमवार की देर रात अज्ञात चोरों ने अधिवक्ता सुबोध कुमार के घर का ताला तोड़ […]
दो लाख नकद समेत आठ लाख के आभूषण ले गये
सपरिवार शादी में शरीक होने हाजीपुर गये थे सुबोध
सीतामढ़ी : जिला मुख्यालय स्थित डुमरा थाना क्षेत्र के महावीर चौक वार्ड नंबर पांच में सोमवार की देर रात अज्ञात चोरों ने अधिवक्ता सुबोध कुमार के घर का ताला तोड़ कर दो लाख नगद समेत तकरीबन आठ लाख रुपये मूल्य की संपत्ति चोरी कर ली.
सूचना मिलने पर पहुंचे पुलिस ने घटनास्थल पर बारीकी से जांच-पड़ताल करते हुए आसपास के लोगों से पूछताछ की. घटना को लेकर अधिवक्ता श्री कुमार के बयान पर स्थानीय थाना में अज्ञात चोरों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी हैं. जिसमें बताया गया है कि सोमवार को वह अपने पूरे परिवार के साथ हाजीपुर एक शादी समारोह में शरीक होने चले गये थे.
शादी में शरीक होने के बाद वापस रात्रि 12 बजे घर लौटे तो देखा कि घर के दरवाजा का ताला टूटा हुआ और सारा सामान बिखरा पड़ा है. जांच-पड़ताल करने के क्रम में पता चला कि दो लाख नकद व छह लाख मूल्य के आभूषण की चोरी कर ली गयी हैं.
थानाध्यक्ष नवलेश कुमार आजाद ने बताया कि चोरी की घटना का भंडाफोड़ करते हुए अज्ञात चोरों को गिरफ्तार करने की जवाबदेही तेज-तर्रार दारोगा रामानुज यादव को दी गयी है. चोरों की गिरफ्तारी सुनश्चित करने के लिए हर संभव प्रयास किया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement