सुरसंड : सोना चांदी के जेवरात व एक लाख रुपये नकद लूट को लेकर नगर पंचायत वार्ड संख्या 6 निवासी मुकेश कुमार सोनी ने थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है, जिसमें नगर पंचायत निवासी राजेश साह, आशीष साह, सुशील साह व अशोक साह (चारो सहोदर भाइयों) समेत कुछ अज्ञात को आरोपित किया गया है. बताया […]
सुरसंड : सोना चांदी के जेवरात व एक लाख रुपये नकद लूट को लेकर नगर पंचायत वार्ड संख्या 6 निवासी मुकेश कुमार सोनी ने थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है, जिसमें नगर पंचायत निवासी राजेश साह, आशीष साह, सुशील साह व अशोक साह (चारो सहोदर भाइयों) समेत कुछ अज्ञात को आरोपित किया गया है.
बताया गया कि 11 नवंबर की देर शाम वह मुकेश ज्वेलर्स नामक अपनी दुकान बंद कर घर जा रहा था. इसी दौरान रास्ते में उक्त आरोपियों ने अपने सहयोगियों के साथ मिलकर एक लाख रुपये नगद, सौ ग्राम सोना का व दो किलोग्राम चांदी के जेवरात लूट लिया.
स्टूडियो व टेन्ट हाउस में नकद समेत आठ लाख की चोरी : पुपरी थाना क्षेत्र के हरदिया चौक स्थित स्टूडियो, टेन्ट व लाइट हाउस दुकान में अज्ञात चोरों द्वारा लगभग 8 लाख की संपत्ति समेत 25 हजार रुपये नगद चोरी कर ली गयी है. इस संबंध में दुकानदार शत्रुघ्न दास की पत्नी सुवालिका देवी के आवेदन पर पुपरी थाने में अज्ञात चोरों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गयी हैं.
बताया गया कि सोमवार की रात दुकानदार अपनी दुकान निखिल स्टूडियो एवं टेंट, लाइट हाउस को बंद कर घर चला गया. मंगलवार की सुबह जब वह दुकान खोलने आया तो देखा की दुकान का दरवाजा का ताला टूटा है और दुकान में रखा दो वीडियो कैमरा, एम्पलीफायर, वीआईपी कुर्सी आदि सामान के साथ गल्ला में रखा 25 हजार गायब था.
मकान परिसर से ट्रैक्टर व थ्रेसर की चोरी : बाजपट्टी थाना क्षेत्र के बाजपट्टी गोट निवासी रंजीत चौधरी ने अपने महिंद्रा ट्रैक्टर 30 जीए 120 एवं धान थ्रेसर की चोरी हो जाने की प्राथमिकी दर्ज करायी है. घटना 10 नवंबर के रात की है, जब वह अपने चालक चंद्रिका के दरवाजे पर गाड़ी लगा कर सोने चला गया. सुबह उठ कर देखा तो ट्रैक्टर व थ्रेसर गायब थे. इस बाबत अज्ञात चोर को आरोपी बनाया गया है. घटना का अनुसंधान पुअनी लाल कुमार पासवान कर रहे हैं.
मंदिर परिसर से चोरी के सामान के साथ चोर गिरफ्तार : सुरसंड स्थित स्थानीय बाबा बाल्मिकेश्वर नाथ महादेव मंदिर परिसर से सोमवार की देर रात चोरी किये गए मोटर चापाकल व साइकिल के साथ एक चोर को स्थानीय पुलिस ने मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार चोर की पहचान नगर पंचायत निवासी रामनाथ मंडल के पुत्र तारक मंडल के रूप में हुयी है.
पूछताछ में उसने चोरी की घटना को स्वीकार किया है. चोरी के बाबत मंदिर के पुजारी रामबाबू गिरी ने उक्त चोर के विरुद्ध थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. थानाध्यक्ष भोला कुमार सिंह ने बरामद सामान को पुजारी के हवाले करते हुए गिरफ्तार चोर को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. थानाध्यक्ष श्री सिंह ने बताया कि उक्त चोर पूर्व में भी चोरी के आरोप में जेल की हवा खा चुका है.