224 पैक्सों में होगा चुनाव, 2020 में होगा शेष 49 पैक्सों का चुनाव
सीतामढ़ी : जिले में प्राथमिक कृषि साख समिति पैक्स चुनाव को लेकर चुनाव आयोग ने अधिसूचना जारी कर दी है. जिसके बाद जिले में चुनाव को लेकर राजनीतिक सरगर्मी तेज हो गयी है. विभिन्न पदों के दावेदार अपने पक्ष में चुनाव को लेकर सक्रिय हो गये हैं.
224 पैक्सों में क्रमबद्ध होगा चुनाव: जिले के सभी 17 प्रखंडों में 273 पैक्स समिति है, जिसमें 224 पैक्सों में क्रमबद्ध पांच चरणों में चुनाव होगा. मुख्य चुनाव पदाधिकारी गिरीश शंकर के निर्देश के अनुसार चुनाव बिहार राज्य निर्वाचन प्राधिकार की देख-रेख में होगा. प्रथम चरण का चुनाव नौ दिसंबर, द्वितीय चरण का 11 दिसंबर, तृतीय चरण का 13 दिसंबर, चतुर्थ चरण का 15 दिसंबर और पंचम चरण का चुनाव 17 दिसंबर को होना है.
बिहार राज्य निर्वाचन प्राधिकार ने इस आशय की विधिवत अधिसूचना जारी कर दी है. सीधे निर्वाचित होने वाले एकल पदों अध्यक्ष, कोषाध्यक्ष आदि पद पर आरक्षण लागू नहीं होगा, लेकिन इन पदों की गणना निदेशक मंडल के लिए होगी. पूरे निदेशक मंडल पर आरक्षण का प्रावधान लागू होगा.
जैसे 12 सदस्यीय निदेशक मंडल में अध्यक्ष, सचिव पद आदि सीधे निर्वाचन से होना है. तब भी इन दो पदों को अनारक्षित मानते हुए शेष 10 पदों में से छह पद आरक्षित होंगे. सहकारी समिति के प्रबंधर्काकारिणी समिति में एससी/एसटी के लिए 2, पिछड़े वर्ग के लिए 2 एवं अतिपिछड़ा वर्ग के लिए 2 सीट रिजर्व है. प्रबंध कार्यकारिणी समिति के कुल सदस्यों के 50 प्रतिशत से अधिक आरक्षण नहीं होगा. समिति में यदि आरक्षित कोटे का काई सदस्य नहीं है तो आरक्षित पद रिक्त होंगे.